रविवार, 11 जून 2023

फूलपुर / समाधान दिवस में 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त, एक निस्तारित

फूलपुर। तपती दोपहरी 45 डिग्री तापमान फरियादियों की भीड़ ना बैठने की जगह ना पेयजल व्यवस्था 40 वर्ष पुरानी पानी की टंकी जिसमें थाना स्टाफ स्नान करता है। उसी का पानी फरियादी पीकर चिलचिलाती गर्मी का मुकाबला करते हैं। दफ्तर में भी पेयजल हेतु कोई व्यवस्था नहीं ऐसे संपन्न होता है। समाधान दिवस। पहले तो पत्रकार आते ही नहीं, आते हैं तो खड़े-खड़े कवरेज किए और भाग खड़े होते हैं। वहीं अधिकारियों की मेज पर ठंडे पानी की बोतल और चाय की प्याली देखी जाती है। आज के समाधान दिवस में अध्यक्षता तहसीलदार ओ पी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कुल 14 प्रार्थना पत्र आए और एक का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु दे दिया गया। मौके पर एसीपी मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी यशपाल सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह नारायण यादव एवं लेखपाल गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments