नई पहल- अब मां बुलाएगी तो आवाज देगा पेड़ भी
बुधवार को 23 नवजात बच्चों के परिजनों को मिला सर्टिफिकेट व पौधा
1 से 7 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव के दौरान जन्मे नवजात बच्चों के परिजनों को मिलेगा सर्टिफिकेट व पौधा
पौधे का नाम भी बच्चों के नाम पर रखने की सीएमएस ने की अपील
लखीमपुर-खीरी। आम जनमानस को पर्यावरण व पेड़ो की आवश्यकता व प्रकृति संतुलन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वृहत वृक्षारोपण अभियान 2025 चलाया जा रहा है। 7 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए इस बार एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत नवजात शिशुओं के जन्म पर उनके माता-पिता को जन्म प्रमाणपत्र के साथ ही ग्रीन गोल्डन सर्टिफिकेट और एक पौधा भेंट किया जा रहा है। बुधवार को ज़िला महिला चिकित्सालय में जन्मे बच्चों को डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभात संजय कुमार विश्वाल सहित सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ ज्योति महरोत्रा के द्वारा सर्टिफिकेट व पौध भेंट किए गए।
डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभात संजय कुमार विश्वाल ने बताया कि वृहत वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत 35 करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान के अवसर पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है। भावनात्मक रूप से प्रकृति के प्रति लोगों को जोड़ने के उद्देश से नवजात शिशुओं के जन्म पर उनके माता-पिता को ग्रीन गोल्डन सर्टिफिकेट व पौध भेंट किए जा रहे है।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि वन महोत्सव के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी व पीएचसी पर जन्म लेने वाले प्रत्येक नवजात बच्चे के माता- पिता को सर्टिफिकेट व पौध भेंट किए जाएंगे, साथ ही सभी को अपने बच्चे की तरह ही पौधे की भी देखभाल करने को लेकर प्रेरित किया जाएगा, जिससे परिवार पौधे से भी भावनात्मक रूप से जुड़ सके और पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके।
सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ ज्योति महरोत्रा ने बताया कि बुधवार को 23 नवजात बच्चों के माता-पिता को सर्टिफिकेट व पौध भेंट किए गए हैं। साथ ही उन्होंने पौधे को भी बच्चे का नाम देने का अनुरोध परिजनों से किया है। वन विभाग व स्वास्थ विभाग की यह संयुक्त पहल निश्चित तौर पर भविष्य में सकारात्मक परिणाम के रूप में सामने आएगी। इस दौरान डॉ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा, रेंजर एके मल्ल, डीएमएचसी लल्ला सिंह सहित शिप्रा व सुष्मिता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments