लखीमपुर खीरी। नगर विकास की दिशा में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया जब नगर पालिका परिषद लखीमपुर की बोर्ड बैठक दिनांक 2 जुलाई 2025 को सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु रु. 99,83,55,000/- की अनुमानित आय एवं रु. 96,69,00,000/- के व्यय का संतुलित बजट डा० इरा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
इस बजट में न केवल शहर के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण, बल्कि आमजन के हित में आवश्यक विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी गई है। सभासदों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न जनहितकारी प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे नगर की समृद्धि और जनसुविधा में वृद्धि की संभावनाएँ सशक्त हुई हैं। बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, लेखाकार प्रहलाद सिंह, अवर अभियन्ता (सिविल) अमरदीप, अवर अभियन्ता (जल) जितेन्द्र कुमार, कर अधीक्षक शैली गुप्ता, राजस्व निरीक्षक फैज़ खां, एवं देवाशीष मुखर्जी सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही जनप्रतिनिधि कुमुदेश शंकर शुक्ला, अनिल शुक्ला, डा० एजाज़ अहमद, राकेश मिश्रा एवं निगार अली जैसे सक्रिय सभासदों की गरिमामयी उपस्थिति ने बैठक की सार्थकता को और भी प्रभावशाली बना दिया। यह बजट न केवल नगर की वर्तमान आवश्यकताओं का समाधान है, बल्कि भविष्य की संभावनाओं को भी साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। नगर की आशाओं, अपेक्षाओं और आत्मविश्वास को दिशा देने वाला यह प्रयास नगरवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु एक प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments