नहीं रहे पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनाथ सोनकर, असामयिक निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
सैदपुर नगर पंचायत के चेयरमैन रह चुके व भाजपा के टिकट पर अजगरा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिनाथ सोनकर का सोमवार को असामयिक निधन हो गया। जिसके बाद पार्टी सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रात में ही अधिकांश लोग उनके घर पहुंच गए। वहीं बाकी लोग सुबह पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार रंगमहल घाट पर किया गया। सैदपुर में चेयरमैन रहे 60 वर्षीय हरिनाथ सोनकर को किडनी की समस्या थी, जिसके लिए उनका डायलिसिस किया जाता था। उनकी पत्नी शीला सोनकर भी भाजपा से ही नगर पंचायत चेयरमैन व भाजपा में जिला उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। बीती रात हरिनाथ सोनकर खाना खाकर टहलने गए और टहलकर वापस आए। इस बीच अचानक उनके सीने में दर्द हुआ तो परिजन उन्हें लेकर सीएचसी गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्वभाव से बेहद शांत व सौम्य हरिनाथ सोनकर के निधन की जिसे भी सूचना मिली, वो मर्माहत हो गया। सुबह चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर, विकास बरनवाल आदि उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धंजलि दी। इसके पश्चात पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उनकी शवयात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। रंगमहल घाट पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, आशु दुबे आदि ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। कहा कि उनका स्वभाव ही उनकी पहचान थी। इसके अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, प्रो शोभनाथ यादव, डॉ मुराहू राजभर, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह, शशिकांत शर्मा आदि ने शोक जताया है। वो अपने पीछे 3 पुत्र सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments