औड़िहार बाजार में सर्राफे की दुकान में सेंध मारकर लाखों की चोरी, न जाने कैसे उखाड़ दिया तिजोरी का दरवाजा
सैदपुर थानाक्षेत्र के औड़िहार बाजार में चोरों ने सर्राफे की दुकान में पीछे से सेंध मारकर अंदर रखी एक तिजोरी को ही तोड़ दिया और अंदर रखे चांदी के लाखों कीमत के पायल आदि पर हाथ साफ कर दिया। संयोग अच्छा था कि उन्होंने कमरे में ही बढ़िया गुणवत्ता वाली दूसरी तिजोरी में सोने के आभूषण रखे थे, जिससे चोर उसे काटने की हिम्मत नहीं कर सके और उनका सोने का आभूषण बच गया। सुबह घटना की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और वहां से फ्रिंगरप्रिंट सहित सुराग जुटाए। गोपालपुर निवासी धर्मेंद्र सेठ उर्फ लल्लन वर्मा अपने बेटे अतुल वर्मा के साथ औड़िहार बाजार में किराए के मकान में परी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफे की दुकान करते हैं, जिसमें वो आभूषण बनाने के साथ ही बिक्री भी करते हैं। दुकान में उन्हेंने 2 तिजोरियां रखी हैं। जिसमें एक काफी पुरानी है व दूसरी नई आधुनिक डिफेंडर है। मकान के पीछे कुछ न होने के चलते उन्होंने दीवार खड़ी करा दी है। रोज की तरह बीती रात भी दुकान बंद कर दोनों घर चले गए। इस बीच किसी समय पीछे से पेड़ के सहारे छत पर चढ़ सीढ़ी से नीचे उतरे चोरों ने दुकान के पीछे सेंध मारी। सेंध उनकी दूसरी आलमारी पर खुली लेकिन वो इतना छोटा था कि उसमें से संभवतः काफी पतला लड़का अंदर घुसा। इसके बाद न जाने कैसे पुरानी तिजोरी का दरवाजा ही उखाड़ दिया गया और उसमें रखे चांदी के पायल, बिछिया, बचकाने आभूषण आदि को उठा ले गए और दूसरी तरफ जाकर उन्हें प्लास्टिक से अलग कर साथ ले गए। बगल में रखी दूसरी तिजोरी को उन्होंने छुआ तक नहीं। जिसके चलते उसमें रखे सोने के भारी जेवर, चांदी के सिक्के, बही खाते आदि सुरक्षित रह गए। वहीं अंदर लगे 2 कैमरों को उन्होंने तोड़ दिया लेकिन डीवीआर जस का तस रह गया। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का हाल देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार की दोपहर 1 बजे फॉरेंसिक टीम पहुंची और वहां से सुराग जुटाकर साथ ले गई। बाद में मौके पर सीओ अनिल कुमार भी पहुंचे और पूछताछ की। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी दुकानदार द्वारा विवरण नहीं उपलब्ध कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments