कानपुर जब तक तुम यह पढ़ोगी, मैं जा चुका होऊंगा। मैं तुमसे नफरत कर सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने प्यार को चुना। मैंने तुम्हें तब भी प्यार किया था, अब भी करता हूं। मैंने जो वादा किया था, वह कभी खत्म नहीं होगा। मेरी मां जानती है कि जिन हालात से मैं गुजरा हूं। मेरी मौत की तुम और प्रार्थना मौसी जिम्मेदार हो। ये बातें कानपुर के फिल्म प्रोड्यूसर निशांत सुमनराज ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखीं। निशांत ने 28 फरवरी को मुंबई के एक होटल में सुसाइड कर लिया था। समाज सेविका नीलम चतुर्वेदी ने कहा- बहू के महंगे शौक ने मेरे बेटे की जान ले ली। उसे बर्बाद कर दिया था। 28 फरवरी दोपहर 1:30 बजे मेरे पास मुंबई पुलिस से फोन आया कि आपके बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पूरा परिवार मुंबई पहुंचा। 2 मार्च को शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। मुंबई में बहू अपूर्वा पारीक और उसकी मौसी प्रार्थना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
रविवार, 9 मार्च 2025
Home
/
जनपद
/
पत्नी से परेशान कानपुर के फिल्म प्रोड्यूसर ने जान दी लिखा- जब तक तुम यह पढ़ोगी मैं नहीं रहूंगा मुंबई के होटल में मिला शव.
पत्नी से परेशान कानपुर के फिल्म प्रोड्यूसर ने जान दी लिखा- जब तक तुम यह पढ़ोगी मैं नहीं रहूंगा मुंबई के होटल में मिला शव.

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments