Breaking

रविवार, 9 मार्च 2025

पत्नी से परेशान कानपुर के फिल्म प्रोड्यूसर ने जान दी लिखा- जब तक तुम यह पढ़ोगी मैं नहीं रहूंगा मुंबई के होटल में मिला शव.

कानपुर जब तक तुम यह पढ़ोगी, मैं जा चुका होऊंगा। मैं तुमसे नफरत कर सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने प्यार को चुना। मैंने तुम्हें तब भी प्यार किया था, अब भी करता हूं। मैंने जो वादा किया था, वह कभी खत्म नहीं होगा। मेरी मां जानती है कि जिन हालात से मैं गुजरा हूं। मेरी मौत की तुम और प्रार्थना मौसी जिम्मेदार हो। ये बातें कानपुर के फिल्म प्रोड्यूसर निशांत सुमनराज ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखीं। निशांत ने 28 फरवरी को मुंबई के एक होटल में सुसाइड कर लिया था। समाज सेविका नीलम चतुर्वेदी ने कहा- बहू के महंगे शौक ने मेरे बेटे की जान ले ली। उसे बर्बाद कर दिया था। 28 फरवरी दोपहर 1:30 बजे मेरे पास मुंबई पुलिस से फोन आया कि आपके बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पूरा परिवार मुंबई पहुंचा। 2 मार्च को शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। मुंबई में बहू अपूर्वा पारीक और उसकी मौसी प्रार्थना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments