सपा के सांसद राम जी लाल द्वारा महाराणा संग्राम सिंह के विरूद्ध की गई अपमाजनक टिपणी पर विरोध प्रदर्शन
प्रयागराज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मण्डल अध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह क्षत्रियों महापुरुषों का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान ।राम जी लाल बताए कि उनके जातियों के देश मे कितने रेजीमेंट बने कितनी लडाई लडी यह सब जातियों मे रक्तपात करवाना चाहते इसकी ईडी सीबीआई जांच करे की किस आक्रांत के इशारे पर सदन मे प्रश्न पूछा राणा सांगा हो छत्रपति शिवाजी महाराज हो हमारे देश के आदर्श है लगता है अब क्षत्रियों को नए इतिहास लिखना पडेगा मत टकराव क्षत्रियों से हमसे लडना मुश्किल होगा राजनैतिक दलो दवारा मुद्दों पर वहस हो जब इतिहास लिखा गया न हम थे न सपा सुप्रीमो पर बारबार क्षत्रियो पर प्रहार अब बर्दाश्त नही रावणलाल को संसद से बर्खास्तगी हो कही आतंकी कनेक्शन न हो संसद की गरिमा बनी रहे सभापति संज्ञान ले योगी सरकार प्रशासन मुकदमा दर्ज कर सांसद को गिरफ्तार कराए वोट की राजनीति मे क्षत्रियों का अपमान ।समाजवादी राज्यसभा सांसद रामलाल सुमन द्वारा महाराणा संग्राम सिंह राणा को गद्दार कहे जाने पर उनके वंशजों को उनको आदर्श मानने वालों को गद्दार कहे जाने पर पैदल आक्रोश यात्रा निकाली गई साथी सिविल लाइंस थाने में उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करने के लिए याचका दी गई अखिलेश यादव होश में आओ मुगलों का महिमा मंडल करना बंद करो. और रामजी लाल का पुतला फुका गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments