प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज के कक्षा नवम के छात्र विशिष्ट गुप्ता ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) स्मार्ट फील्ड पर आधारित मॉडल बनाया जिसका प्रदर्शन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में किया गया l विद्यालय के छात्र की सफलता पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा प्रबंध समिति ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की l प्रधानाचार्य ने विशिष्ट गुप्ता एवं उनके पिता बृजेश गुप्ता को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया l सम्मानित होने के बाद विशिष्ट गुप्ता ने अपने मॉडल का प्रदर्शन समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के समक्ष प्रस्तुत कर उसकी विशेषताओं का वर्णन किया l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता से बातचीत में विशिष्ट गुप्ता ने बताया कि यह मॉडल विशेष रूप से किसानों के लिए है, अब उन्हें 24 घंटे अपने खेतों की रखवाली नहीं करनी पड़ेगी, इसकी मदद से किसान अपने खेत का तापमान और हवा की नमी भी देख सकते हैं, इसके जरिए खेतों में पशुओं व मनुष्यों के आते ही मोबाइल पर नोटिफिकेशन आएगा और अलार्म बजने लगेगा, लेकिन इसके लिए इंटरनेट वाला मोबाइल होना चाहिए l उसने बताया कि सर्दियों में पड़ोस के गांव में किसानों को रात भर जागकर पशुओं से फसल बचाने के लिए अपने खेतों की रखवाली करते देखा तो उनके लिए कुछ करने की सोचा तभी से यूट्यूब पर वीडियो देख देख कर पी.आई.आर मोशन सेंसर बनाया l इसमें एक रेगुलेटर लगाया जाएगा जो वाईफाई से कनेक्ट होगा तथा सेंसर सोलर पैनल्स पैनल से कनेक्ट होगा जिससे इसकी बैटरी चार्ज होती रहेगी lविशिष्ट गुप्ता के परिवार में इनको लेकर चार सदस्य हैं माताजी, पिताजी और एक छोटा भाई इनके पिताजी एल आई सी एजेंट है, यह अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों एवं अपने परिवार को देते हैं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments