लखनऊ प्रवास पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक वीरेन्द्र सिह राठौड ने अपनी टीम के साथ देश के रक्षामंत्री लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिह के लिए सरोजिनी नगर राजाजी पुरम मानकनगर विकास नगर इंदिरा नगर अलग अलग स्थानो पर वोट मांगे कहा कि 20 मई को सबसे पहिले मतदान करे फिर जलपान करे उन्होंने कहा कि मै जानता हूँ की गर्मी बहुत है पर राजधानी मे लोकतंत्र बचाने के लिए मतदाताओं की गर्मी कम न हो मतदान केन्द्र पहुँच कर मतदान करे उन्होंने कहा कि राजनाथ सिह जी ने बहुत विकास कराया उनकी हर समाज बहुत इज्जत करता.यदि राजनेता पूरी ईमानदारी से काम करता तो संकल्पना पूर्ति होती है .
भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कर्नल राजीव रावत ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश मे 60 लाख पूर्व सैनिको के परिवार भाजपा की बडी ताकत है अभी तीन चरण बाकी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश मे एक ही नारा एक ही स्वर गूंज रहा है कि लोगों के मन मे संकल्प है जो राम को लाए है हम उनको लाएगे विकसित भारत के लिए मोदी योगी के नेतृत्व मे कार्य हो रहा .प्रचार के दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेन्द्र सिह राजू
पूर्व सैन्य अधिकारी सितेश सिह प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रणविजय सिह परिहार प्रदेश अवध अध्यक्ष दयाशंकर सिह प्रदेश महामंत्री आलोक सिह एडवोकेट महेन्द्र सिह एडवोकेट दिग्गविजय सिह
के पी सिह राहुल सिह प्रदेश सचिव प्रभात चौहान सहित पूर्व सैनिको एवम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पदाधिकारियों ने भी कहा कि रामधुन भारी है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments