कौशाम्बी मनौरी बाजार में रतन केसरवानी ( अखिल भारतीय वैश्य समाज के कौशाम्बी जिलाध्यक्ष) के आवास पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (श्रम एवम सेवायोजन विभाग) और कर्नाटक से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी टी रवि का भव्य स्वागत किया गया दोनो नेताओं ने होने वाले लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर मनौरी बाजार के व्यापारियों के साथ एक बैठक करके भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को विजयी बनाकर मोदी जी को प्रधान मंत्री बनवाने में सहयोग की अपील किया बैठक में मुख्यरूप से रतन केसरवानी, नरोत्तम दास केसरवानी प्रांतीय मंत्री व्यापार मंडल, राधेश्याम केसरवानी(वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कौशाम्बी व्यापार मंडल),सुधीर केसरवानी अध्यक्ष व्यापार मंडल मनौरी ,उमेश कुमार उर्फ दीपू केसरवानी महामंत्री व्यापार मंडल मनौरी, प्रदीप कुमार महामंत्री व्यापार मंडल मनौरी, प्रमोद कुमार केसरवानी,शारदा प्रसाद केसरवानी,रिंकू केसरवानी,शरद गुप्ता ,संजीव कुमार केसरवानी राजू भैया,चंदन केसरवानी भाजपा नेता,राजीव कुमार पत्रकार,अनिल कुमार केसरवानी,एस पी शर्मा आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे!
शनिवार, 18 मई 2024
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा सी टी रवि का मनौरी में भव्य स्वागत
कौशांबी / कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा सी टी रवि का मनौरी में भव्य स्वागत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments