शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

बाबा का मायाजाल / आधुनिकता के दौर में अंधभक्ति से टूटता परिवार

चंडीगढ़। एक कथित बाबा की जादुई बातों में आकर एक महिला भक्त ने अपने परिवार की नींव कमजोर कर डाली। मानसिक तनाव से गुजरता पति लगातार प्रशासनिक दहलीज पर गुहार लगाकर टूटते परिवार को एक करने की मांग कर रहा है।

मामला चंडीगढ़ शहर का है जहां जीविकोपार्जन की खातिर बिहार के एक गांव से आया परिवार खुशहाली से रह रहा था। पीड़ित पति ने बताया पत्नी की गीत-संगीत में रुचि होने की वजह से पति ने वर्चुवल सहारा देते हुए उसे आभासी दुनिया मे स्थापित करने का प्रयास किया, इस बीच कोरोनाकाल में एक महिला मित्र के माध्यम से पत्नी कथित बाबा के संपर्क में आई। बाबा ने महिला भक्त रूपी पत्नी को वर्चुवल एवं वास्तविक स्थापित करने का सब्जबाग दिखाते हुए पति के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। चंडीगढ़ - दिल्ली महिला भक्त बनी पत्नी और बाबा की बातों का सिलसिला यूं चल निकला कि मोबाइल पर दिन-रात में 8 से 10 घण्टे बातें चलने लगीं। तंग आकर पति ने जब समझाने की कोशिश की तो बाबा से मिले ज्ञान के आधार पर पत्नी ने पति के खिलाफ एक्शन लेने की बात की। पत्नी के भाइयों एवं मायके वालों की कोशिश भी बाबा व महिला भक्त पर बेअसर साबित हुईं। कोई रास्ता न देख पति चंडीगढ़ पुलिस के पास पहुंचा तो चंडीगढ़ पुलिस ने महिला भक्त को समझाने की असफल कोशिश तो की लेकिन बाबा पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नही, नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। पीड़ित पति के मुताबिक बाबा दिल्ली की "शिव शक्ति आराधना" नामक धार्मिक संस्था का संचालक बताया जाता है। तीन माह पूर्व वह महिला भक्त को तलाक लेने के लिए भी उकसा चुका है। कुलमिलाकर दो बच्चियों वाले टूटते परिवार को जोड़ने के लिए पति न्याय की आस में दर दर भटक रहा है, लेकिन कहीं कोई आस नजर नही आ रही है। फोन द्वारा पीड़ित ने बताया कि वह मानसिक दबाव में कोई भी काम नही कर पा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments