प्रयागराज गंगानगर इलाके के झूंसी में आपसी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। झूसी के छतनाग रोड पर सोमवार को दिन में आपसी विवाद के दौरान एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई गोली उसके पैर में घुटने के नीचे लगी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा दिनदहाड़े हुई इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। घायल को तत्काल अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।घायल प्रॉपर्टी डीलर के भतीजे ने एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है फिलहाल आरोपी फरार है। जानकारी के मुताबिक झूसी थाना क्षेत्र के हवेलिया निवासी शिव मूरत यादव (55)का छतनाग रोड पर ऑफिस है, सोमवार को कुछ लोगों के साथ दफ्तर पर बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी दौरान झूसी थाना क्षेत्र के नयका महीन गांव निवासी रामनारायण यादव उर्फ गुड्डू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई इसी दौरान रामनारायण ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली, यह देख शिवमूरत भागने लगे रामनारायण दौड़ा कर शिवमूरत को गोली मार दी गोली दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी इससे लड़खड़ा कर गिर पड़े गोली चलने की आवाज से भीड़भाड़ वाले इस मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए खून से लथपथ शिवमूरत को एसआरएन अस्पताल लाया गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आरोपी रामनारायण घटना के बाद से ही फरार है रामनारायण भी प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है धंधे को लेकर दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है घायल के भतीजे मान सिंह यादव ने थाने में नामजद तहरीर दी है
मंगलवार, 20 जून 2023
प्रयागराज / आपसी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी गई

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन लोगो पर की फायरिंग
Older Article
यूपी / लू लगने से 100 लोगों की मौत, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments