Breaking

शनिवार, 5 जुलाई 2025

Lmp. डीएम ने तीन परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

*कभी टीचर, कभी अफसर: डीएम ने स्कूलों में ली बच्चों की क्लास!

*पहाड़े सुने, दाल चखी, टॉफी दी… और लापरवाही पर जताई सख्त नाराजगी

*डीएम ने तीन परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर प्रधान और कार्यकत्रियों को चेतावनी

लखीमपुर खीरी, 05 जुलाई। शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल कुछ अलग ही भूमिका में नजर आईं। अफसर कम, एक संवेदनशील शिक्षक की तरह सीधे क्लास में पहुंचीं। बच्चों से पहाड़े सुने, गणित के सवाल हल करवाए, मिड-डे मील चखा और साफ-सफाई की हकीकत खुद देखी।निरीक्षण के दौरान जहां बच्चों को टॉफी देकर मुस्कानें बांटीं, वहीं लापरवाही पर संबंधित प्रधान और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फटकार भी लगाई। नकहा, ईसानगर और धौरहरा ब्लॉक के तीन स्कूलों के औचक निरीक्षण से व्यवस्था में हलचल मच गई। इस दौरान डीसी मनरेगा सुशांत सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीओ भारत प्रसाद, एडीपीआरओ और संबंधित बीडीओ भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्पष्ट कहा कि परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समय पर भोजन और स्वच्छता प्राथमिकता में है। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं नियमित रूप से परखी जाएं और सुधार सुनिश्चित किया जाए। 

*पीएस लोनियनपुरवा : पढ़ाई देखी, दाल चखी, पानी न आने पर प्रधान को चेतावनी

डीएम सबसे पहले ब्लॉक नकहा के प्राथमिक विद्यालय लोनियनपुरवा पहुंचीं, यहां उन्होंने शिक्षण कार्य की जांच की और कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं से किताबें पढ़वाईं। अनीता और उपेंद्र ने पुस्तक पढ़कर सुनाई, जिससे उनकी रीडिंग स्किल का आंकलन किया गया।
मिड-डे मील के तहत बनी दाल-चावल की गुणवत्ता को भी डीएम ने खुद जांचा। विद्यालय में बनाए गए खेल मैदान का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में खेल सामग्री और बर्तन के उपयोग न होने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और कार्यकत्री से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। वहीं टोटियों में पानी न आने पर ग्राम प्रधान को चेतावनी जारी करने के आदेश दिए।

*संविलियन विद्यालय ऐरा : टेबल सुन बच्चों को मिली टॉफी, कोर्ट निर्माण में गुणवत्ता सुधार के निर्देश

इसके बाद डीएम ईसानगर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय ऐरा पहुंचीं, यहां उन्होंने कक्षा एक और दो के बच्चों से चार और सात की पहाड़े सुने। बच्चों को टॉफी बांटी, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। यहां बने बैडमिंटन कोर्ट की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए डीएम ने निर्माण को दोबारा बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए। बच्चों से दूध, फल व भोजन मिलने की जानकारी ली गई। विद्यालय परिसर के शौचालय का दरवाजा जर्जर अवस्था में मिलने पर डीएम ने ग्राम प्रधान को चेतावनी जारी करने को कहा। यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में डीएम ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।

*कंपोजिट विद्यालय महादेव : डीएम ने किया पौधरोपण, गोद भराई व पोषण पोटली का वितरण

निरीक्षण के तीसरे चरण में डीएम ब्लॉक धौरहरा के संविलियन विद्यालय महादेव पहुंचीं, यहां उन्होंने अधिकारियों संग छायादार, फलदार और औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की और सैम श्रेणी के दो बच्चों को पोषण पोटली दी गई। स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाओं को सहजन के पौधे वितरित करते हुए डीएम ने इसके स्वास्थ्य लाभ व पोषण गुणों की जानकारी दी। विद्यालय के कक्षों में जाकर बच्चों की पढ़ाई, उपस्थिति और भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण कर संतोष जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments