महुली पहाड़ी पर चाची भतीजे का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी मौके पर पुलिस को मिला एक बोतल पानी और सल्फास की पुड़िया
प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र मे महुली पहाड़ी पर दिन बृहस्पतिवार 3 जुलाई 2025 को शायं लगभग 5 बजे एक युवक और महिला का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया।जिसमें इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई।दोनों के शव के पास सल्फास की पुड़िया व एक बोतल पानी भी बरामद हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार जहर खाकर दोनों ने आत्महत्या की है।दोनों का शव कब्जे में लेकर खीरी पुलिस थाने लेकर आई।युवती के पास से किसी कागज के माध्यम से पुलिस को उसके गांव की जानकारी मिली है।परिजनों को जानकारी देकर थाने बुलाया गया। सूचना है कि युवक और युवती रिश्ते में चाची और भतीजा है।मृतक में मुन्नी देवी चौहान 30 वर्ष पत्नि बाल मोती व अंकित चौहान 17 वर्ष निवासी नीबी, लेंडियारी पुत्र जगदीश चौहान नीबी लेंडियारी है।मृतक मुन्नी के दो बेटे जयंत 2 वर्ष और विकास 5 वर्ष का है।वहीं मृतक अंकित अभी अविवाहित है।खीरी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।रात 8 बजे के करीब सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक कुमार यादव भी थाना खीरी आ गए।रात के पौने नौ बजे के आसपास मृतकों के परिजनों के आने पर सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा एवं खीरी थानाध्यक्ष खीरी कृष्ण मोहन सिंह द्वारा पूछताछ करते हुए उनकी तहरीर ले ली है।बहरहाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments