8 दिसम्बर 2022। लखीमपुर खीरी जनपद में सूचना एवं संचार का दैनिक जनजागरण करता विचार लखीमपुर डायरी अवश्य पढ़ें। हर शाम 7 बजे। जिले में घट रही जनसरोकारों से जुड़ी खबरें आप हमें दैनिक डायरी में प्रकाशित करने के लिए 8800127319 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। और हा आपका फॉलो स्नेह हमें उत्साहित व ऊर्जित करेगा।
टीम दैनिक जनजागरण न्यूज
★ एक्शन में मिशन शक्ति टीम : ● मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एन्टी रोमियो
टीम थाना मैलानी,
थाना सिंगाही, थाना तिकुनिया, चंदन चौकी एवं
थाना मोहमदी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेज, ग्राम/मोहल्लों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओ/बालिकाओ/छात्राओ को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक कर संदिग्धों से पूछताछ करके सख्त हिदायत दी गई।
■ अपराध
● थाना ईसानगर की चौकी खमरिया क्षेत्र मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने रौंदा। हुई मौके पर ही मौत। सूचना मिलते ही खमरिया चौकी प्रभारी शिवा जी दुबे मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।
● नीमगांव थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है, घटना का विरोध करने पर माता पिता को पीटा। सूत्रों के मुताबिक न्याय की गुहार करती पीड़िता परिजनों के साथ पहुंची थाने।
● थाना सिंगाही पुलिस द्वारा एक अवैध रायफल व कारतूस बरामद कर अभियुक्त मतीन पुत्र रहीश को गिरफ्तार किया गया।
● सड़क किनारे मिले दंपति के शव,हत्या की आशंका। भीरा थाना क्षेत्र के गांव कन्नापुर के रहने वाले हैं दंपति। बिजुआ से बाइक से घर लौट रहे थे दंपति।मूड़ा गांव के पास मिले दोनों के शव।
जनपद खीरी के समस्त थानों पर साइबर हेल्प डेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ‘’साइबर जागरुकता की पुलिस पाठशाला’’ के माध्यम से पुलिस लाईन खीरी में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
■ स्वास्थ्य
● लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन सीएचसी मोहम्मदी में किया गया। जिसका शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. मयंक मिश्रा द्वारा किया गया। शिविर में जिला अस्पताल से मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंचे। मानसिक टीम द्वारा 86 मरीजों को देखा गया। वहीं शिविर में कुल 403 मरीज देखें गए।
■ गौसेवा :
● अजमानी रेस्टोरेंट के पास से मिली मिली बीमार गौमाता की सूचना पर सक्रिय हुए गौ सेवक परिवार के सदस्यों ने प्राथमिक उपचार करवा कर स्थानीय पशु चिकित्सालय भिजवाया।
इस अवसर पर गौ सेवक, लवदीप सिंह , अभिनव , पशु चिकित्सालय से जयशंकर तिवारी , सावन , अनिकेश आदि उपस्थित रहे। सूचना जसवंत राज से मिली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments