गाज़ीपुर जमानियां थानाक्षेत्र के बेटाबर खुर्द में संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शिकायत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिहार के कैमूर निवासिनी 26 वर्षीय नंदनी के परिजन वर्तमान में कोलकाता में रहते हैं। उसकी शादी बेटाबर खुर्द निवासी मनोज पाठक से 24 मई 2021 को हुई थी। जिसके बाद उसे बेटी हुई थी और वो अब 3 साल की है। परिजनों ने बताया कि नंदिनी को कोई बीमारी नहीं थी। लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल गए। जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में अचानक उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर आए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर सीओ रामकृष्ण तिवारी भी पहुंचे और उसके परिजनों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि पति व पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। इधर सूचना के बाद मृतका के परिजन भी कोलकाता से जमानियां के लिए रवाना हो गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मंगलवार, 20 मई 2025
विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मचा कोहराम, दंपति में आए दिन होते थे झगड़े

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments