Breaking

गुरुवार, 15 मई 2025

#PoetryVibes : विश्व परिवार दिवस विशेष - "संयुक्त परिवार" एवं "पर्यावरण परिवार"

तेजी से कम होते-टूटते जा 
रहे संयुक्त परिवार
एकल परिवारों का चलन, 
बढ़ रहा है लगातार

कारण कि सहन शक्ति होती 
जा रही है कम
जरा-जरा सी बात में उग्र हो,
लड़ जाते हैं हम

पैतृक कार्य-व्यवसाय छोड़
नौकरी को जाना 
भी कारक बड़ा, बनाना पड़ता
है अलग ठिकाना

कई बार शादी के बाद पैदा
होती परिस्थितियां
तोड़ संयुक्त परिवार, गढ़तीं 
एकल की स्थितियां

पर एकल से संयुक्त परिवार
होते हैं सुखदाई
दुःख-दर्द, जिम्मेदारियां बंटे,
साथ रहें भाई-भाई

बच्चों को मिले बाबा-दादी,
चाचा-ताऊ का प्यार
चाची-ताई-बुआ की दुलार
भरी शिक्षा-देखभाल
....…..……………....................

पर्यावरण मित्र समूह का यह 
अतिसय प्यारा परिवार
धरा सजाने इसे हरा भरा बनाने 
का करता सुंदर कार्य
प्रकृति-पर्यावरण संरक्षण हित
हम सदा ही बढ़ते रहें
हरियाली हित संयुक्त - प्रयास
हम मिल कर करते रहें


*"Happy International Family Day"*
....…..……………....................

✍🏻 रामG 
राम मोहन गुप्त 'अमर'

1 टिप्पणी:

Post Comments