🔘 सीएमएस के छात्रों के शैक्षिक भ्रमण में ज्ञान साधना का सार्थक पड़ाव बना मोक्ष ट्रेडर्स
लखीमपुर। खीरी टाउन की धरती मंगलवार को ज्ञान और अनुभव की पावन यात्रा की साक्षी बनी, जब सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज के छात्रों ने “मिशन इन्ट्रैक्ट : नॉलेज इज पॉवर” अभियान के तहत मोक्ष ट्रेडर्स सीमेंट ब्रिक्स फैक्ट्री का अवलोकन किया।
इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने आधुनिक सीमेंट ब्रिक्स निर्माण प्रक्रिया को निकट से देखा और पर्यावरण के अनुकूल निर्माण तकनीकों की बारीकियों को समझा। फैक्ट्री के प्रोप्राइटर शिवेन्द्र वर्मा एवं अनुराग वर्मा ने उन्हें जैविक खेती की उपयोगिता समझाते हुए ड्रैगन फ्रूट, केला, सेब, मसाले इत्यादि की जैविक खेती पर उपयोगी जानकारी प्रदान की। यह यात्रा केवल तकनीकी ज्ञान तक सीमित नहीं रही, बल्कि छात्रों के भीतर प्रकृति, नवाचार और स्वावलंबन के प्रति गहरी चेतना भी जागृत हुई। शिक्षकों सुधीर गौड़, अजय दीक्षित और ललित वर्मा के कुशल नेतृत्व में संपन्न यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना। आरव कश्यप, अभय शुक्ला, प्रथमेश मिश्रा, तेजर्स कुमार, किशन वर्मा, शौर्य गुप्ता, सूर्यांश शुक्ला, अर्पित वर्मा, वैभव गुप्ता, अमन मिश्रा, आयुष राज, प्रभात कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र इस अनुभव से समृद्ध होकर लौटे।
Cms Good school
जवाब देंहटाएंGood Teachers
जवाब देंहटाएं