प्रयागराज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक पर केक काटने के साथ राहगीरों व मरीज़ो को हुआ फल का वितरण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इक्यानवें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि की अगुवाई में जुटे सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने युवाओं के आदर्श गरीबों मज़लूमों मज़दूरों किसानों शोषितों की आवाज़ अखिलेश यादव के चित्र के सामने केक रख कर काटा और उनकी तस्वीर पर सांकेतिक रूप से केक खिलाने की रस्म अदा करते हुए दीर्घायु की कामना की।वहीं मीरगंज ,लोकनाथ चौराहा , घंटाघर ,नखास कोहना सब्ज़ी मण्डी आदि स्थानों पर राहगीरों को रिक्शा चालकों व आम लोगों को फल वितरित किया गया।इसी प्रकार शहर पश्चिमी शहर उत्तरी व शहर दक्षिणी के क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जन्मदिन विभिन्न तरीकों से मनाया। कार्यक्रम में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि ,हरीओम साहू ,महबूब उस्मानी ,बब्बन द्वबे ,इसरार अन्जुम , मोहम्मद ग़ौस ,अभिमन्यु पटेल ,ओ पी यादव , मोहम्मद अज़हर , महेंद्र निषाद ,ओ पी पाल , अभिमन्यु पटेल ,भोला पाल ,हरीश श्रीवास्तव ,तारिक सईद अज्जू ,संतोष कुमार निषाद , मोहम्मद यूसुफ अंसारी , शशि भूषण पाण्डेय , मृत्युंजय पाण्डेय ,मेजर दिनेश कुमार ,अशोक मौर्य ,रवि गुप्ता , सैय्यद मोहम्मद हामिद ,मंजू यादव ,सुषमा यादव , आरती पाल , प्रमोद यादव ,मनीष पांडेय ,अमित कुमार गुप्ता , सुरेश कुमार श्रीवास्तव ,पंकज साहू ,जय भारत यादव ,नन्हे मंसूरी ,सुधीर निषाद ,अजय यादव ,अंकित कुमार पटेल ,अंकित विश्वकर्मा ,मशहद अली खां ,रोबिन लोहिया गिहार ,वरुण सोनकर ,महेश कुमार यादव ,ताहिर उमर ,अमित त्रिपाठी , महेन्द्र सिंह ,कमाल कुरैशी ,शहज़ाद आलम ,वीरु यादव , विकास यादव ,प्रशांत शुक्ला , आलोक दुबे ,विनय कुमार यादव , सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि उपस्थित रहे।
मंगलवार, 2 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रुप में मनाया
सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रुप में मनाया
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments