प्रयागराज : महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत प्रयागराज जनपद के सौंदर्यीकरण के संबंध में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं मेला अधिकारी तथा समस्त संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय स्थित गाँधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम पर्यटन की दृष्टिकोण से जनपद के प्रमुख स्थानों पर फसाद लाइटिंग लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसके अंतर्गत नैनी ब्रिज, शंकर विमान मंडपम, अलोप शंकरी मंदिर, नागवासुकी, श्रृंगवेरपुर धाम, ओडीफोर्ड तथा शास्त्री ब्रिज को विभिन्न प्रकार की फसाद लाइटिंग से सजाया जायेगा। लगभग दस लाख स्क्वायर फिट में स्ट्रीट आर्ट बनाने के दृष्टिगत कंटेंट भी फाइनलाइज किया जा रहा है जिसकी वेटिंग एक सक्षम समिति से करा ली गई है ताकि वॉलपेंटिंग एवं म्यूरल्स के माध्यम से प्रयागराज एवं महाकुंभ की महिमा पूर्णतः दर्शाई जा सके। शहर के विभिन्न स्थानों पर ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट के दृष्टिगत डीएफओ द्वारा कुंभ मद से 1.5 लाख पेड़ भी लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त शहर की 96 सड़कों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रयागराज के सभी मुख्य मार्गों, फ्लाईओवर का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। विद्युत विभाग द्वार परेड एरिया, एयरपोर्ट एवं बागांबरी रोड पर अंडरग्राउंडिग का काम तथा पेशवाई एवं अन्य मुख्य मार्गों पर फाइबर एवं सर्विस केवल की बंडलिंग का काम कराया जायेगा। आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर गाइडेंस हेतु प्लेस आइडेंटिफ़िकेशन के 175, ओवरहेड 12, एडवांस डायरेक्शन साइन बोर्ड 106, पार्किंग बोर्ड 305, मल्टी लिंग्वल साइन बोर्ड 150 एवं मैप टाइप इमेज बोर्ड 48 लगाए जा रहे हैं। बैठक में मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है की शहर के सभी अवैध साइन बोर्डों को चिह्नित कर हटाएं तथा अवैध रूप से साइन बोर्ड लगा रहे एजेंसियों एवं व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करें।
मंगलवार, 2 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
मण्डलायुक्त ने महाकुंभ को दिव्य एवं भव्य बनाने के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक.
मण्डलायुक्त ने महाकुंभ को दिव्य एवं भव्य बनाने के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक.
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments