प्रयागराज बजरंग दल द्वारा काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर सहसो प्रयागराज में लगा हुआ है आज विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद परांडे जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित आज पूरी दुनिया वैश्विक स्तर पर शांति के लिए किसी राष्ट्र और हिंदू समाज की ओर देख रही है पूरी दुनिया में आतंकवाद और धर्मांतरण आज सबसे बड़ा समाज के लिए चिंता का विषय है दुनिया का एकमात्र यह संगठन है जो पूरी दुनिया में शांति की कामना को लक्ष्य बनाकर कार्य करता है आज लव जिहाद धर्मांतरण में बहुत बड़ा सहयोग का सूत्र बना हुआ है इसे भी रोकना हम कार्यकर्ताओं के लिए एक चुनौती है हम कार्यकर्ताओं को यह भी सोचना चाहिए कि संगठन की कार्यशैली और गतिविधि कैसी होनी चाहिए हम समाज तक अपनी विषय को ले नहीं जा पा रहे हैं या जितना कार्य हमारा होना चाहिए कहीं ना कहीं उसे कार्य को जन-जन तक गांव-गांव तक पहुंचने के लिए हमें अथक प्रयास करना है निरंतर प्रयास करना है संगठन की गतिविधि का केंद्र गांव गली मोहल्ला हो इसका प्रयास करना है हिंदू समाज स्वयं जागरूक होकर हो रहे अपनी ऊपर हमले का जवाब दे इसका प्रयास हमें करना है जब-जब हिंदू समाज के ऊपर हमले हुए हैं हिंदू समाज में हम लोग का तीव्र प्रतिरोध किया है आज पूरी दुनिया आतंकवाद से ग्रसित है उसके कार्य तत्वों को देखा जाए तो संगठन के मूल में ऐसी ही समस्याओं को समाप्त करने की क्रियाविधि वाले संगठन का नाम है बजरंग दल अपनी हित की चिंता सोच कर राष्ट्र और संस्कृति की चिंता करने वाले संगठन का नाम है बजरंग दल समाज में शांति और कुरीतियों का समापन हो शांति हो और कुरीतियां समाप्त हो उसे दिशा में कार्य करने वाले संगठन का नाम है बजरंग दल दस्त के प्रति को समाप्त करने वाले संगठन का नाम है बजरंग दल आतंकवाद लव जिहाद गौ हत्या धर्मांतरण मठ मंदिरों पर हमला रोकनेवाले संगठन का नाम है बजरंग दल आवश्यकता पड़ने पर अपना रक्त भी समाज के लिए दान कर दे ऐसे संगठन का नाम है बजरंग दल आज विरोधी बजरंग दल के खिलाफ गलत नॉरेटिव तैयार कर रहे हैं उसका प्रतिकार करना है यह संगठन केवल धरना प्रदर्शन विरोध के लिए नहीं बल्कि इस संगठन की पहचान सेवा सुरक्षा और संस्कार के लिए है जब-जब इस राष्ट्र को इस समाज को बजरंग दल की आवश्यकता पड़ी है तो बजरंग दल के कार्यकर्ता बिना कुछ विचार किए हुए राष्ट्र समाज और संस्कृति के लिए निरंतर खड़े रहे और तत्पर रहते हैं केंद्रीय महामंत्री संगठन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक धर्मांतरण और लव जिहाद का सफाया करेंगे हम हिंदू संस्कृति और इस राष्ट्र की पहचान पूरी दुनिया में एक नंबर में हूं इसके लिए हमने अनेक कार्य योजनाएं तैयार की हैं हमारा समाज कहीं हमारी संस्कृति से दूर ना हो जाए जो हमसे दूर हुए हैं उनको इस राष्ट्र की संस्कृति से जोड़ने का कार्य भी बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है वह चाहिए वनवासी क्षेत्र में शिक्षा की बात हो वह चाहिए कहीं लगने वाले कुंभ में स्नान की बात हो वह चाहे किसी प्रकार के अनुष्ठान की बात हो सभी विषयों पर समाज के लोगों को ऐसे समाज के लोगों को जो कि नहीं कर्म से हमसे दूर हुए समरसता के भाव सूत्र को मानकर बजरंग दल उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने का बहुत बड़ा कार्य कर रहा है कल तक जो लोग कहते थे कि यह संगठन केवल समाज में आतंक का पर्याय है वह आज चाहे जो राजनीतिक दल हूं समाज का कोई भी दुनिया का संगठन हो अब मानने के लिए तैयार हो गया है कि बजरंग दल आंदोलन करने का संगठन नहीं यह रचनात्मक कार्य करने वाला संगठन है हम सब की जिम्मेदारी है कि समाज के लिए किए जा रहे कार्यों को समाज तक पहुंचाने का कार्य हमें करना है संगठन के ताकत के आधार पर अब कोई भी गौ हत्या नहीं कर सकता खुलेआम नहीं कर सकता उसको उसका परिणाम मालूम है अब कोई भी हिंदू संस्कृति मान बिंदुओं का मजाक नहीं उड़ा सकता क्योंकि उसका परिणाम उसको मालूम है निरंतर स्थापना के बाद समाज में बढ़ती संगठन की विश्वसनीयता ही हमारे कार्य का आधार है हमारा लक्ष्य है कि हम अपने समाज के ऊपर हो रहे आंतरिक आक्रमणों को रोकने में 2025 तक पूर्ण रूप से सफल होंगे इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत संगठन मंत्री मान्यवर नितिन जी, क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख मान्यवर मधुराम जी, प्रांत संयोजक बजरंग दल सत्य प्रताप जी, विभाग संगठन मंत्री अंशुमानजी, आनंद जी,देवानंद जी, अभिमन्यु शाही, लवलेश बजरंगी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सोमवार, 17 जून 2024
बजरंग दल द्वारा काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments