Breaking

मंगलवार, 14 मई 2024

प्रबुद्ध समाज की बैठक मे कमल खिलाने और विनोद सोनकर को जिताने की रणनीति तय की गई

कौशाम्बी  प्रबुद्ध समाज की एक आवश्यक बैठक मानिकपुर चित्रकूट से अपना दल विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी के प्रतिनिधि पिन्टू द्विवेदी के मार्गदर्शन मे आहूत की गयी जिसका आयोजन सोमवार को गौरये गांव की मेला बाग मे किया गया। प्रबुद्ध समाज की इस बैठक के मुख्यातिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भाजपा  रमापति राम त्रिपाठी  थे । श्री त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन मे कहा  कि  प्रबुद्ध समाज सदैव समाज का नेतृत्व किया है और समाज के लिए दिशा और दशा का नीति निर्धारण करता रहा है । प्रबुद्ध समाज राष्ट्र के विकास का चिंतन करता है इस लिए राष्ट्र का गौरव कैसे बढ़ेगा इस पर विचार करते हुए मताधिकार का प्रयोग करना है  लोकसभा का यह चुनाव राष्ट्र की दिशा- दशा तय करने वाला है भारत के सम्मान का चुनाव हो रहा है आप सभी लोग भाजपा को वोट देकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करे और विनोद सोनकर को चुनाव जिता कर राष्ट्र निर्माण की कड़ी से जोड़ने का काम करें । सांसद विनोद सोनकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे सामने जो प्रत्यासी है वह अपने पासी समाज मे कितने लोगों के यहाँ विवाह या मिट्टी में आते है केवल वोट लेने के लिए जाती पाती की बात करते है भाजपा  सर्व समाज की पार्टी है आप लोग मुझे वोट दे  मैं आपके दुख- सुख में खड़ा रहूंगा । कार्यक्रम के आयोजक सौरभ त्रिपाठी ,अजय मिश्रा, सोनू प्रधान, अंकित त्रिपाठी ,नीतीश मिश्रा, शशि कांत त्रिपाठी, भोला द्विवेदी, राहुल मिश्रा, अजय मिश्र, अशोक मिश्र, लाल बहादुर विधायक, नेवादा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा,बद्री विशाल त्रिपाठी, उमेश उपाध्याय, शीतला प्रसाद मिश्रा, जगेन्द्र मिश्रा, राकेश द्विवेदी जय प्रकाश त्रिपाठी, शंकर शुक्ल केशन प्रधान सरवन मिश्र योगेन्द्र त्रिपाठी  आदि प्रबुद्ध समाज के लोग हजारो की संख्या में मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments