तेलंगाना। हैदराबाद में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा की माधवी लता के बीच सीधी टक्कर है। राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने हैदराबाद सीट को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। हैदराबाद संसदीय क्षेत्र असदुद्दीन ओवैसी परिवार का गढ़ है। 40 साल से ओवैसी परिवार से सांसद बनता आ रहा है। 1984 से 1999 तक असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी और साल 2004 से अब तक हैदराबाद की कमान की असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में रही है। साल 2024 में चुनाव में हैदराबाद सीट से असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की टिकट पांचवीं बार प्रत्याशी हैं। चुनाव चिह्न पतंग वाली AIMIM के ओवैसी के अलावा भाजपा की कोम्पेला माधवी लता, बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव, कांग्रेस के मोहम्मद वलीउल्लाह समीर व एआईएमईपी के नौहेरा शेख चुनाव लड़ रहे है। हार्डकोर मुस्लिम सियासत करने वाले असदुद्दीन ओवैसी की हिंदूत्व की फॉयरब्रांड नेता माधवी लता से सीधी टक्कर है।221 करोड़ की सपंत्ति की मालकिन माधवी लता तेलंगाना के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं। IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय की ओर से माधवी लता को वाई प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। माध्वी लता पेशे से एक डॉक्टर व भरतनाट्यम नर्तकी हैं। विरिंची नाम से अस्पताल चलाती हैं। कट्टर हिंदू चेहरा हैं। पीएम मोदी भी इनकी तारीफ कर चुके हैं। हैदराबाद पर फलोदी सट्टा बाजार चुनावों में अपने सटीक अनुमानों के लिए पहचान बना चुके राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार का हैदराबाद सीट को लेकर अनुमान है कि इस बार भाजपा की माधवी लता जीत दर्ज कर सकती है फलोदी सट्टा बाजार भले ही माधवी लता को हैदराबाद का सांसस बना रहा हो, मगर हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में ही उसे मात बहुत मुश्किल है। माधवी लता हिंदूत्व चेहरे के दम पर चुनाव लड़ रही हैं। इनका पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है जबकि असदुद्दीन ओवैसी का परिवार 40 साल हैदराबाद को सांसद दे रहा। वहीं, हैदराबाद 60 फीसदी से ज्यादा मतदाता मुस्लिम हैं, जो असदुद्दीन ओवैसी की जीत का सबसे बड़ा आधार बनते हैं। माधवी लता जीत की वजह क्या मानती हैं? 2019 में हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा के भगवंत राव को 2.82 लाख वोटों से हराया था। इस पर माधवी लता मीडिया से बातचीत में कहती हैं कि मुझमें और पिछले भाजपा उम्मीदवार में दिन रात का अंतर है। मैं ओवैसी परिवार का हैदराबाद पर 40 साल का कब्जा तोड़ने आई हूं
मंगलवार, 14 मई 2024
Home
/
राष्ट्रीय
/
ओवैसी के 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ रही माधवी लता, फलोदी सट्टा बाजार ने जिताया लोकसभा चुनाव
ओवैसी के 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ रही माधवी लता, फलोदी सट्टा बाजार ने जिताया लोकसभा चुनाव
Tags
# राष्ट्रीय
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments