कौशाम्बी इंडिया गठबंधन की समन्वय बैठक शनिवार को चरवा में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय उपास्थित रहे । बैठक को मुख्यातिथि ने कांग्रेस एवं सपा के कार्यकर्ताओं को जीत का पाठ पढ़ाया । बैठक में उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी तरह से जुट जाने का विश्वास दिलाया । कार्यक्रम के आयोजक एवं कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के साथ है बैठक को संबोधित करते हुए चायल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं कौशाम्बी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी बैठक को समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए पुष्पेंद्र सरोज की जीत का विश्वास दिलाया । बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय , कौशाम्बी के प्रभारी राजेश तिवारी , प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा , प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी , शिव पांडेय , प्रदेश महासचिव राम किशुन पटेल , प्रदेश सचिव राजेश साहनी , लोकसभा कोऑर्डिनेटर राजेश राकेश , राम बहादुर त्रिपाठी , राजेन्द्र त्रिपाठी , मॉडल बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी , चायल तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेश्वर यादव , सगीर अहमद एडवोकेट, महेंद्र गौतम , सत्येंद्र प्रताप सिंह , आशीष मिश्रा पप्पू , कौशलेश द्विवेदी , अशोक द्विवेदी , देवेश श्रीवास्तव , कुलदीप शुक्ला , अलकमा उस्मानी , शशि प्रताप त्रिपाठी , युगल किशोर त्रिपाठी , नैयर रिज़वी , डॉ आर के मिश्रा , विनोद चौधरी , श्याममूर्ति तिवारी , चंद्रजीत यादव , मो0 फरमान , विजमा केशरवानी , आम आदमी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना गौतम , रन्नो यादव , संगीता सरोज , राजनारायण पासी , नागेश कुमार , संगम लाल प्रधान , सर्वदानंद , तीरथ सिंह यादव , सुरेंद्र शुक्ला , दीपक पांडेय , सचिन पांडेय , योगेश यादव , सरफराज अहमद , श्रवण यादव , सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रविवार, 5 मई 2024
कौशांबी / इंडिया गठबंधन की समन्वय बैठक चरवा में हुई सम्पन्न
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments