कौशम्बी चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा गांव निवासी कुलदीप वर्मा पुत्र शिवलाल वर्मा रात लगभग 1:00 बजे अपने एक साथी सचिन पासी निवासी कलापत का पूरा के साथ आवश्यक कार्य हेतु मीरनपुर गांव जा रहे थे तभी रास्ते में देखा कि सरकारी तालाब में मीरनपुर गांव में स्थित सरकारी तालाब में एक जेसीबी मशीन व 8- 10 ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी की खुदाई करके ले जा रहे थे सरकारी तालाब होने के नाते पीड़ित वहीं खड़े होकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तभी बजरंग उर्फ बीके पुत्र स्वर्गीय रामदेव राजू पासी व नरेश उर्फ नाटे पुत्रगण नोखेलाल निवासीगण कलापत का पूरा थाना चरवा जेसीबी मशीन से लोहे का राड लेकर आए और पीड़ित को गाली गलौज करने लगे पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त दबंगों ने पीड़ित के ऊपर लोहे के राड से वार कर दिया जिससे पीड़ित गंभीर रूप से जख्मी हो गया सचिन के शोर मचाने पर उक्त सभी लोग घटनास्थल से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर लेकर भाग गए सचिन के फोन करने पर घर के लोग आ गए और घर वाले पीड़ित को लेकर तृप्ति हॉस्पिटल चरवा मे इलाज कराकर चरवा पुलिस से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज करने और कानूनी कार्यवाही करने की मांग कि है
रविवार, 5 मई 2024
कौशांबी / दबंगों ने जेसीबी से सरकारी तालाब को खोद कर कर दिया खोखला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments