Breaking

रविवार, 17 मार्च 2024

कुंवर हरिवंश सिह एवम राघवेन्द्र सिह राजू ने कई दलो को सत्ता सिघासन तक पहुँचाया

लखनऊ। राज अपार्टमेंट मे भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि क्षत्रियों 
के संगठन बहुत है पर पहिचान राघवेन्द्र  सिह राजू ने कर्मठता ईमानदारी लगन से पूरा जीवन समर्पित कर दिया परिवार को समय न देकर क्षत्रिय परिवार को पूरी निष्ठा से सम्मान दिलाने हेतु 
तमाम प्रलोभन होते हुए समाज सर्वोपरि माना देश के सम्मानित पत्रकार जो हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय संयोजक है अखिल भारतीय  क्षत्रिय  महासभा के मा हरिवंश सिह के वरिष्ठ राष्ट्रीय  महामंत्री का दायित्व निभा रहे आल इंडिया न्यूज पेपर्स डिस्ट्रीब्यूशर एशोसिशन के राष्ट्रीय  संरक्षक हिन्दू संगठन करणी सेना के संस्थापक सदस्य श्रमजीवी पत्रकारिता से वर्षों से संघर्षरत रहकर फैक्सफेड के स्टेट कोर्डिनेटर भी रहे कृषक फार्मस प्रोडयूशर कम्पनी अभियान से जुडकर पूरे राष्ट्र मे किसानो को खुशहाली हेतु भी प्रयास रत है इसलिए हम चाहते सामाजिक नेतृत्व करने वाले हमारे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवक्ता राघवेन्द्र सिह को चुनाव लडाया जाएगा 
ठाकुर भानु प्रताप ने मुख्यमंत्री से वार्ता का समय मांगा था वही परिवहन मंत्री से मुलाकत कर कहा कि सारे देश से क्षत्रियों का संदेश आ रहा कि मा कुंवर  हरिवंश  सिह पूर्व  सांसद को चुनाव लोकसभा लडाया जाय मैने भी कह दिया जो सीट उत्तर  प्रदेश मे  सबसे कमजोर हो राष्ट्रीय  अध्यक्ष को लडा देना देश भर से किसान नौजवान राजपूताना संगठनो के कार्यकर्ताओं की ताकत देख लेना लाखो वोट से जिताकर भेजूंगा क्योंकि हरिवंश सिह व राघवेन्द्र सिह राजू ने देश मे नही विदेशो मे सामाजिक संगठन व रचनात्मक कार्यो से सभी वर्गो मे सामंजस्य रख कर कई राजनैतिक छोटे दलो को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचा दिया मिला क्या हमे आज टिकट मांगना पड रहा जल्द राघवेन्द्र सिह के साथ बैठकर मिशन 2027 पर भी हम अभी से मंथन करेंगे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments