Breaking

रविवार, 17 मार्च 2024

प्रयागराज / विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की योजना बैठक

प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की योजना बैठक माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज नैनी में आज से शुरू हुई है जो कल दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी आगामी आने वाली 6 महीने में संगठन की योजनाएं तय होगी, संगठन स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने, आगामी 2025 में कुंभ पूर्व मैं लिए गए लक्ष्य की पूर्ति का आकलन, आगामी लक्ष्य की कार्य योजना बनाना गांव गांव तक संगठन पहुंचाना, संगठन की मुख्य धारा में आधी आबादी को भी लाना, संगठन की आयाम के कार्य को बढ़ाना धर्मांतरण लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकना, श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह  संगठन की एक-एक लक्ष्य की पूर्णता  होती होती रहे अपने तंत्र को मजबूत करना हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों का डत कर मुकाबला करना,सेवा के प्रकल्पों को बढ़ाना संस्कार शालाओं को बढ़ाना, गौशालाओं की संख्या बढ़ाना  हिंदू धर्म संस्कृति संवर्धन संरक्षण के लिए जो भी आवश्यक हो पूज्य संतों   के मार्गदर्शन के अनुसार कार्य करना विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के संगठन मंत्री नितिन जी के अनुसार यह नियमित बैठक है संगठन के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर केंद्र की बैठक के बाद वर्ष में दो बार पूर्व में किए गए कार्यों की सफलता पर आकलन, आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के संदर्भ में की जाती है बैठक में 20 किलो से 200 से अधिक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित है प्रमुख रूप से प्रांत अध्यक्ष कविन्द्र प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री डॉ कृष्ण गोपाल, प्रान्त उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, विद्याभूषण जी,नरसिंह त्रिपाठी, जनार्दन जी, अंशुमान जी, इस ग्रुप में कमला जी, शुभांगी जी सहित अपनी पदाधिकारी उपस्थित है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments