शनिवार, 10 जून 2023

केंद्रीय मंत्री ने गोताखोरों और नाविकों को दिया सुरक्षा कवच

खुशखबरी : केंद्रीय मंत्री ने गोताखोरों और नाविकों को दी सौगात, बाटी सेफ्टी किट

लखीमपुर खीरी 10 जून। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ तहसील सदर के आठ नाविकों एवं चार गोताखोर को सेफ्टी किट का वितरण किया। इस किट में लाइफ जैकेट, लाइफ ट्यूब, पतवार, रस्सी, लंबा बांस, टॉर्च व प्राथमिक चिकित्सा किटें वितरित की।

इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने नाविकों और गोताखोरों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में नदियों में बाढ़ के समय स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। बाढ़ के दौरान होने वाले हादसे में ये लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगाकर लोगों को बचाते है। बिना लाइफ जैकेट और सेफ्टी उपकरणों के गोतोखोर और नाविक लोगों की जान बचाते समय खुद ही जान गवां बैठते हैं। ऐसे में सरकार ने जोखिम भरे कार्यों में लगे गोताखोरों और नाविकों के लिए बड़े फैसले लिए है। इसी के तहत उन्हें यह सेफ्टी किट उपलब्ध कराई जा रही है जो उनके लिए काफी मददगार साबित होगी। 

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने नाविक और गोताखोरों को सेफ्टी किट में उपलब्ध सामग्री का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। बाढ़ के दौरान आमजन की सुरक्षा में गोताखोर व नाविक अहम भूमिका निभाते हैं, यह समाज के सजग प्रहरी हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह, तहसील सदर के राजस्व अधिकारी कर्मचारी एवं संबंधित गांव के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments