Breaking

सोमवार, 14 जुलाई 2025

गंगा में लावारिस बहती मिली डबल इंजन की मोटर बोट देख मचा हड़कंप

गंगा में लावारिस बहती मिली डबल इंजन की मोटर बोट देख मचा हड़कंप, फुलवारी कलां में नाविकों ने किसी तरह लगाया किनारे

सैदपुर क्षेत्र के फुलवारी कलां में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उफनाई हुई गंगा नदी के तेज बहाव में वाराणसी की तरफ से एक लावारिस डबल इंजन की बड़ी बोट बिना किसी नाविक के बहते हुए आती दिखी। जिसके बाद गांव के कुछ साहसी नाविको ने उसे रोककर पकड़ा और दो बड़ी इंजन वाली नाव से उसे किसी तरह से किनारे तक पहुंचाया और बांध दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक बोट बहते हुए देखा तो पहले तो उन्हें लगा कि कोई उसे चला रहा होगा लेकिन उसकी डगमग स्थिति देख माजरा समझने में देर नहीं लगी कि उसमें कोई मौजूद नहीं है। जिसके बाद वहां मछली मार रहे सैदपुर नगर के वार्ड 15 निवासी किशन, समर, आकाश निषाद आदि उसे रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि हम लोग अपने घाट पर बैठे हुए थे। तभी देखा कि नदी की बीच धारा में वाराणसी की तरफ से एक बड़ी मोटर बोट तेजी से बहते हुए गाजीपुर की तरफ जा रही है। यह देख हम लोगों ने तत्काल अपनी नाव स्टार्ट की और बोट के पास पहुंचे। जब बोट में रस्सी बांधकर उसे अपनी नाव से खींचने का प्रयास किया तो उसका भारी वजन होने के कारण दिक्कत होने लगी। जिसके बाद किनारे से एक और इंजनयुक्त नाव लेकर आए और दोनों नावों की मदद से मोटर बोट को खींचने लगे। जिसके बाद बोट फुलवारी कलां गांव में जाकर किनारे लग सकी। इसके बाद एक रस्सी के सहारे उसे बांधने का प्रयास किया गया तो वह रस्सी टूट गई। इसके बाद मोटी रस्सी से नाव को नदी किनारे जमीन में खूंटा गाड़कर बांध दिया गया। बहरहाल, लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। वहीं बोट किसकी थी और कहां से बहकर आई है, इसका अब तक पता नहीं चल सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments