Breaking

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

राष्ट्रीय राजधानी में योग एक्सीलेंस अवार्ड से विभूषित हुए योग गुरु मंगेश त्रिवेदी

नई दिल्ली। योग की शाश्वत साधना, आत्मचेतना की जागृति और समाज के मनोबल को ऊर्ध्वगामी बनाने में समर्पित योग गुरु मंगेश त्रिवेदी को विख्यात "योग एक्सीलेंस ऑफ द ईयर 2025" सम्मान से विभूषित किया गया। यह सम्मान उन्हें "बिजनेस एस्ट्रोलॉजी 2025 कॉन्क्लेव" के भव्य मंच पर प्रदान किया गया, जिसका आयोजन अन्ना न्यूज़ एजेंसी, अन्ना वीकली समाचार पत्र तथा आनंदम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

सम्मान प्रदान करने हेतु मंच पर उपस्थित थे, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) दिनेश गुप्ता, एवं अन्ना न्यूज़ एजेंसी के सम्पादक वी. बाबुल राज। तीनों महानुभावों ने जब संयुक्त रूप से यह सम्मान मंगेश त्रिवेदी को भेंट किया, तो सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा।  यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, सम्पूर्ण योग परंपरा का गौरव क्षण था। उल्लेखनीय है कि योगगुरु मंगेश त्रिवेदी ने न केवल योग को शरीर की चंचलता से मन की स्थिरता तक पहुंचाया है, बल्कि उसे एक जीवनपथ, एक साधना, एक सामूहिक चेतना के रूप में स्थापित किया है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच उन्होंने योग को फैशन नहीं, बल्कि संवेदनशील और संतुलित जीवन की आवश्यकता के रूप में प्रतिष्ठित किया है। उनकी योग शिक्षाएं मात्र शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति, आत्म-विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रेरक घोषणाएँ हैं। उनके द्वारा आयोजित शिविरों, ऑनलाइन सत्रों और आत्मचिंतन आधारित योग पथिकाओं ने देश-विदेश के असंख्य लोगों के जीवन को दिशा दी है। सम्मान समारोह में देश के कोने-कोने से पधारे गणमान्य अतिथि, वैदिक विद्वान, चिकित्सक, मीडिया प्रतिनिधि और योग साधक उपस्थित थे। सभी ने इस उपलब्धि को योग समुदाय की सामूहिक साधना का प्रतिफल बताते हुए, मंगेश जी को शुभकामनाएं अर्पित कीं। इस सादगीपूर्ण किंतु गरिमामयी आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब व्यक्ति अपने कर्मपथ पर अडिग, निस्वार्थ और सजग बना रहता है, तो सम्मान स्वयं चलकर उसकी चरणधूलि स्वीकार करता है। बताते चलें योग गुरु मंगेश त्रिवेदी, एक नाम नहीं, एक प्रेरणा हैं। उनका यह सम्मान संपूर्ण भारतवर्ष में योग के प्रति विश्वास, समर्पण और सम्मान की भावना को और दृढ़ करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments