Breaking

सोमवार, 14 जुलाई 2025

शासन के निर्देश पर जखनियां एसडीएम की सराहनीय पहल, डेढ़ माह में 55 लोगों को दिलाए गए उनके पट्टे पर कब्जे

शासन के निर्देश पर जखनियां एसडीएम की सराहनीय पहल, डेढ़ माह में 55 लोगों को दिलाए गए उनके पट्टे पर कब्जे

जखनियां शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा गांवों में पुरानी जमीनों की पट्टेदारियों पर कब्जा दिलाने के लिए अभियान चलाकर बीते डेढ़ माह में करीब 55 लोगों को उनके कब्जे दिलाए गए। इस दौरान जखनियां तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 55 पट्टाधारियों को आवासीय एवं कृषि की जमीन पर उनके पट्टे का कब्जा दिलाया गया। उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि अभियान चलाकर 5 से 30 वर्ष तक, जिन्हें कब्जा नहीं मिला था, उन्हें आवासीय एवं कृषि की भूमि पर पट्टेदारों को कब्जा दिलाया जा रहा है। साथ ही गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को कब्जा खाली करने के लिए गांव में लेखपालों द्वारा चिन्हित भी कराया जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के झोटना, खालिसपुर, रानीपुर, भरतपुर, खड़बाडीह, यूसुफपुर, जलालाबाद आदि गांवों में सर्वाधिक कब्जा दिलाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments