Breaking

सोमवार, 30 जनवरी 2023

संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर पर विश्व कल्याणार्थ कल्पवासी संकट हारी हनुमान पूजा समारोह महायज्ञ की पूर्णाहुति भण्डारा माघमास के आखिरी मंगलवार को---बालयोगी जी महराज

प्रतापगढ़। उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़-जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम- मिश्रदयालपुर हनुमान नगर में स्थित प्राचीन पीठ सिद्ध-संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर पर विश्व कल्याणार्थ अमन-चैन सुख शान्ति सबकी रक्षा मंगलमय के लिए पचास वर्ष पहले से अंखड कठिन हनुमत उपासना में लीन होकर महात्मा बालयोगी जी महराज निरन्तर निः स्वार्थ भाव से जन कल्याण कर रहे है हनुमत दरबार पर इस वर्ष भी माघमास में एक महीना अद्भुत हनुमत उपासना चल रहा जिसकी पूर्णाहुति महादर्शन महा प्रसाद वितरण 31 जनवरी 2023मंगलवार को प्रातः काल से तीन बजे दिन तक अद्भुत पूजा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और बालयोगी जी के भजन-कीर्तन से पूरा परिसर गुन्जायमान रहेगा। हनुमत दरबार पर पूजा में शामिल होने दर्शन पूजन करने मात्र से सबकी रक्षा हर संकट ग्रह रोग ब्याधि का निवारण मनोंकामना की पूर्ति होती है। इस दौरान हनुमत दरबार पर दूर- दराज से सैकङो नर-नारी श्रृद्धालुओं ने हनुमत दरबार पर मांथा टेककर महा प्रसाद ग्रहण करेंगे। यह जानकारी विवेक जी महराज बजरंग सेना तहसील अध्यक्ष कुण्डा/राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ ने अपील किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments