प्रतापगढ़: नगर पंचायत लालगंज के मेधावियों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर लालगंज का नाम रोशन किया है। नगर के कालाकांकर रोड स्थिति सीपीएस स्कूल के सात मेधावियों ने सफलता का कीर्तिमान बनाया है। वही विद्या एजुकेशन इंस्टीटूयट के भी पांच मेधावियों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। सफलता पर नगर के सीपीएस स्कूल में शनिवार की शाम मेधावियों की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने सफल मेधावी कक्षा नौ की अंशिका सिंह, शिवानी सरोज, साक्षी पाल, सत्यम यादव तथा कक्षा सात के आवेश खांन व कक्षा छह के तेजप्रताप सिंह तथा सुधांशु को शाल तथा मेडल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होने कहा कि सैनिक स्कूल में इन मेधावियों की सफलता लालगंज की उच्चशिक्षा का अनुपम उदाहरण है । कार्यक्रम की अध्यक्षता आॅल इण्डिया रूरल बार एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल व संचालन प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने किया। प्रबंधक विचित्र प्रताप ंिसंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। विद्यालय की अध्यपिका पूजा सिंह , बबिता ंिसह, पूनम त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा व विवेक सिंह के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई। विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय शंकर दुबे ने भी मेधावियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर छोटे लाल सरोज, भरत सिंह, शास्त्री सौरभ, सोनू मिश्रा आदि रहे। वही विद्या एजूकेशन इंस्टीयूट के कक्षा नौ की प्रीत तिवारी , कक्षा सात में श्लोक तिवारी, रूद्र त्रिपाठी, दिव्यांश मिश्रा एवं कक्षा छह के हर्ष पाठक ने भी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता का कीर्तिमान बनाया है। विद्यालय के प्रबंधक विमलेश कुमार मिश्रा के संयोजन में इन मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य सरोज त्रिपाठी व संचालन उप प्रधानाचार्य ललित त्रिपाठी ने किया।
सोमवार, 30 जनवरी 2023
प्रतापगढ़ / सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मेधावियों ने लहराया सफलता का परचम

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments