प्रयागराज दिल्ली मे आयोजित स्वच्छ भारत सर्वेक्षण मे प्रयागराज की ऐतिहासिक पल तीन अवार्ड से पुरस्कृत अवार्ड नगर निगम के महापौर गणेश चन्द्र केशरवानी को मंच पर दिये जाने पर प्रयागराज के लोगो मे एक खुशी और बधाई देने का सिलसिला सुरू मगर महापौर ने कहा ये हमारा नही जन्ता का अवार्ड प्रयागराज के जन्ता को समर्पित है वही श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के सभी परिवार के अधिकारी कर्मचारी ने अपने और नगर निगम के जितने सफाई कर्मचारी महाकुम्भ से लेकर अभी तक जिस तरह से शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिये दिन रात लगे रहे आज वो मेहनत सफल हुई और श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट के गोपाल जगपात,बिजय बहादुर सिह,अपने सभी कर्मचारियो का हौसला आफजाई करते रहे और पुरे कुम्भ मेला छेत्र शहर मोहल्ले मे कृष्णा नुक्कड नाटक, गोष्टी,चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से जागरुक करते रहे सभी की मेहनत सफल हुई नगर निगम श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी जो अन्तराष्ट्रीय कलाकार जो पूरे कुम्भ मेला और शहर मोहल्ले मे स्वच्छता पर स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम-घूमकर लोगो को जागरुक करते रहे बहुत प्रसन्न है की प्रयागराज की गरिमा पुरे विश्व मे स्वच्छता के लिए एक अलग पहचान बनी ईसके लिये नगर निगम के नगर आयुक्त और नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्री गणेश चन्द्र केशरवानी जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना
शनिवार, 19 जुलाई 2025
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण का प्रयागराज को तीन अवार्ड दिल्ली मे दुकानजी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments