कौशाम्बी जिले में बाढ़ का खतरा भले ही फिलहाल टलता नजर आ रहा हो, लेकिन प्रशासन कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पिछले वर्षों में बाढ़ से प्रभावित रहे सभी गांवों पर लगातार निगरानी रखें और हर स्थिति के लिए तैयार रहें। इसी क्रम में आज चायल नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा ने मल्हीपुर, केवट पुरवा कटैया, बेहनपुर समेत यमुना किनारे के तराई गांवों का दौरा कर यमुना नदी के जलस्तर का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ राहत कार्यों की तैयारियों को भी परखा और ग्रामीणों से बातचीत कर हर छोटी-बड़ी समस्या की जानकारी ली। नायब तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल यमुना नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है और क्षेत्र में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है प्रशासन ने सभी राजस्व कर्मियों, लेखपालों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन गांवों का भ्रमण कर रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को दें। साथ ही आपदा प्रबंधन टीमों को भी तैयार रहने को कहा गया है ताकि अगर जलस्तर बढ़ता है तो राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू किए जा सकें। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल तहसील प्रशासन या आपदा कंट्रोल रूम को दें।
शनिवार, 19 जुलाई 2025
Home
/
जनपद
/
बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, यमुना का जलस्तर निगरानी में,तराई गांव-गांव में पैनी नजर
बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, यमुना का जलस्तर निगरानी में,तराई गांव-गांव में पैनी नजर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments