महाकुंभ नगर विश्व विख्यात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थो के तीर्थराज प्रयागराज संगम नगरी जिला महाकुंभ नगर में शुक्रवार को पहुंचे और महायुद्ध स्तर पर आगामी महाकुंभ मेले के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। संगम नोज पर वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए विधि विधान के मुताबिक पूजा अर्चना की। साथ ही कुंभ कलश की भी पूजा अर्चना की गई। प्रयागराजवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। प्रधानमंत्री के पहनावे को लेकर प्रयागराज वासियों में काफी उत्साह भी दिखा। जो चर्चा का केंद्र बना रहा। खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष, कमल गट्टा व मोती की माला सहित पूज्य एवं सनातन धर्म से जुड़ी मालाएं बहुत कुछ अपने आप में बयां कर रही थी। वह किसी संत से कम नहीं लग रहे थे। विजयी पताका के रूप में तन पर गर्म शाल मौजूद रहा। प्रणाम की मुद्रा में लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते रहे। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न अखाड़ों से जुड़े संतों और महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे तो मानों जैसे एक संत दूसरे संत से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हों। यह दृश्य जिसने भी देखा वह अपने आप को धन्य मान रहा है। इतना ही नहीं महाकुंभ नगर में हनुमान जी कॉरिडोर का मॉडल उन्होंने देखा और उसकी जानकारी भी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज के कोतवाल बड़े हनुमान जी का विधि विधान के मुताबिक मंत्रो उच्चारण के बीच पूजा पाठ कर बजरंगबली से आशीर्वाद प्राप्त किया।
शनिवार, 14 दिसंबर 2024
Home
/
महक
/
माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष, मोती की माला, धारण कर संगम नगरी पहुंचे सियासी संत मोदी
माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष, मोती की माला, धारण कर संगम नगरी पहुंचे सियासी संत मोदी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महक
Tags:
महक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments