प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी महाकुंभ 2025 के निमंत्रण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप आज बेंगलुरु पहुंचे। उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को महाकुंभ 2025 में सहभागिता का औपचारिक निमंत्रण उनके प्रतिनिधियों को दिया।मंत्रीद्वय ने राज्यपाल को महाकुंभ 2025 की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अद्वितीय अवसर भी है। 14 दिसंबर 2024 को, दोनों मंत्री कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, बेंगलुरु में आयोजित होने वाले रोड शो और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भाग लेंगे, जहां महाकुंभ 2025 की तैयारियों और प्रयागराज की सांस्कृतिक धरोहर को प्रचारित किया जाएगा।महाकुंभ 2025 के लिए यह निमंत्रण कार्यक्रम योगी सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिससे देश-विदेश के लोगों को इस भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। सरकार का यह प्रयास महाकुंभ को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के साथ-साथ प्रयागराज की ऐतिहासिक पहचान को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
शनिवार, 14 दिसंबर 2024
Home
/
प्रदेश
/
महाकुंभ 2025 के लिए राज्यपाल कर्नाटक को मंत्री सुरेश खन्ना और नरेंद्र कश्यप ने किया आमंत्रित
महाकुंभ 2025 के लिए राज्यपाल कर्नाटक को मंत्री सुरेश खन्ना और नरेंद्र कश्यप ने किया आमंत्रित
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments