मोहम्मदी नगर के युवा कवि समाजसेवी गोविन्द गुप्ता को उद्दोग नगरी कानपुर में साहित्य जगत में सेवाओ के लिये सम्मानित किया जायेगा
यह जानकारी आयोजक कुसुम सिंह अविचल ने देते हुये बताया कि उनकी संस्था देश भर के इक्यावन साहित्य सेवियों को सम्मानित कर रही है जिनका चयन उनकी सहित्य के प्रति निष्ठा व समर्पण के साथ उसे बढ़ावा देने के लिये किया गया है, उंन्होने बताया श्री गुप्ता ने कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद के माध्यम से विश्व भर में जनपद ही नहीं सहित्य के लिये उल्लेखनीय कार्य किया है, तथा केतकी व गोमती रत्न को एक प्रतिष्ठित अवार्ड के रूप में स्थापित करने का काम किया है, श्री गुप्त की कविताएं देश विदेश में पसन्द की जाती है, कई विश्व रिकार्ड में उनकी हिस्सेदारी से गर्व महसूस होता है, अतः इन सभी सेवाओ के कारण उन्हें सम्मानित करने का निर्णय संस्था ,सत्य सन्देश ने लिया है, 22 दिसंबर को उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जायेगा, उंन्होने श्री गुप्ता को बधाई दी है,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments