Breaking

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

महानिदेशक अविनाश चंद्र द्वार किया गयाा प्रयागराज महाकुंभ मेला–2025 में चल रही मेले की तैयारियों का निरीक्षण

प्रयागराज ( विज्ञप्ति) महाकुम्भ नगर  महानिदेशक श्री अविनाश चंद्र , उत्तर प्रदेश, अग्निशमन तथा आपात सेवा, लखनऊ महोदय द्वारा जनपद प्रयागराज के महाकुंभ मेला–2025   में चल रहे मेले की तैयारियों के निरीक्षण हेतु भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा महोदय द्वारा मेला क्षेत्र में अधिष्ठापित अस्थाई अग्निशमन केंद्र तथा मेला क्षेत्र में बनने वाले अखाड़ों की अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत बनने वाले अग्निशमन केन्द्रों हेतु आवंटित होने वाली भूमि तथा अग्निशमन केंद्रों की समीक्षा की गई। महानिदेशक महोदय द्वारा मुख्यालय/कोतवाली अग्निशमन केंद्र के सभागार कक्ष में महाकुम्भ मेला ड्यूटी हेतु उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ सम्मेलन भी किया गया एवं सभी को महाकुंभ मेला के सकुशल एवं निर्विघ्न संपादन हेतु आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किया गए । बाद समाप्त सम्मेलन महानिदेशक महोदय द्वारा बैटरी फायर पर लिथियम बैटरी टाइप फायर एक्सटिंग्विशर का डेमो कराया गया l महानिदेशक श्री अविनाश चंद्र , उत्तर प्रदेश, अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा गोष्ठी के दौरान फायर प्रीवेंशन पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया ताकि आग लग ही ना I उक्त निरीक्षण के दौरान श्री अविनाश चंद्र महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा, श्री अमन शर्मा उपनिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा महाकुंभ मेला श्री प्रमोद शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुख्यालय अग्निशमन तथा  आपात सेवा महाकुंभ मेला श्री अरुण कुमार सिंह मुख्य अधिकारी उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय श्री राजीव कुमार पांडे मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments