बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें। दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं और कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। जिसकी वजह अभिषेक का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है। लेकिन सच क्या है कोई नहीं जानता है। बता दें कि अभिषेक बच्चन निमरत कौर के साथ फिल्म दसवीं में काम कर चुके हैं। अब दोनों के अफेयर की खबरें जोरों पर हैं।ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच दूरियों की वजह एक्ट्रेस निमरत कौर को बताया जा रहा है। फिल्म 10वीं की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब निमरत कौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां लोग ऐश्वर्या के लिए बुरा फील कर रहे हैं और निम्रत कौर को ट्रोल कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अभी भी अभिषेक का साथ दे रहे हैं और इन अफवाहों पर विश्वास न करने की हिदायत दे रहे हैं। इस बीच हम यहां उस थ्रोबैक पर नजर डालते हैं जब अमिताभ बच्चन ने निमरत को फूल भेजे थे और तारीफ में अपने हाथों से खत भी लिखा फिल्म दसवीं में निमरत कौर के काम की जमकर तारीफ हुई थी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफ की थी। अमिताभ से तारीफ पाकर निमरत कौर भी खुश थी। निमरत पिछले कई इंटरव्यू में बिग बी की तारीफ कर चुकी है। अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म दसवीं में निमरत कौर की दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें अपने हाथ से एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने निमरत के काम की तारीफ की थी। अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि, 'हमारी शायद ही कोई बातचीत या बैठक हुई है। आखिरी बार मैंने आपकी तारीफ कैडबरी के ऐड के लिए वाईआरएफ के एक कार्यक्रम में की थी। लेकिन दसवीं में आपका काम असाधारण है - एक्टिंग में बारीकियां, हावभाव, सब तारीफ के काबिल है ! इसके लिए आपको बधाई।निमरत द्वारा शेयर किए गए इस नोट पर हरिवंश राय बच्चन की कविता वाला एक सुनहरा लिफाफा और बच्चन का बी लिखा हुआ देखा जा सकता है अमिताभ बच्चन के इस नोट का निमरत कौर ने आभार जताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, अमिताभ बच्चन सर आपको मेरा सहप्रेम, अनंत धन्यवाद। आज अल्फ़ाज़ और भावनाएंँ, दोनों कम पड़ रही हैं। आपका यह स्नेहपूर्वक पत्र आजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा और आपके इस अमूल्य गुलदस्ता रूपी आशीर्वाद की महक मेरी ज़िंदगी के हर क़दम पर बनी रहेगी।
आपसे मिली इस शाबाशी से एक चुप्पी महसूस हो रही है…जैसे किसी विशाल पर्वत या प्राचीन मंदिर के सामने होती है। आपकी श्रद्धापूर्वक, सदैव आभारी, निमरत। अब सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments