Breaking

मंगलवार, 28 मई 2024

बिजली विभाग के मनमानी से आम जनमानस बेहाल भीषण गर्मी में जनता त्रस्त अधिकारी हुए मस्त

करौंदी कलां सरस्वती विद्युत उपकेंद्र सरस्वती नगर करौंदी कलां जहां एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग वाले पावर हाउस में बैठकर बिजली कटौती का काम जोर शोर से कर रहे हैं। पावरहाउस पर रोजाना अनियमित ढंग से लाइट कटौती की जा रही है जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे लाईट की कटौती लगातार की जा रही है। जिससे जनता परेशान हो रही है गर्मी इतनी ज्यादा होने के चलते  छोटे-छोटे बच्चे लगातार गर्मी के शिकार हो रहे हैं। अनियमित ढंग से लाइट कटौती को रोकने का प्रयास किया जाना आती आवश्यक है अनियमित लाइट कटौती क्यों किया जा रहा है ऐसे कर्मचारीयों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। सरस्वती विद्युत उपकेंद्र पर लगें तीन फिडरो की देखभाल के लिए संविदा कर्मी के रूप में दर्जनों संविदा कर्मी लाइन मैनो को तैनात किया गया है 
 लेकिन जेई आदिल खान की मनमानी के चलते संविदा कर्मी नशे में सो रहें हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी किया हुआ है लेकिन लापरवाह जेई के चलते आए दिन बस एक ही रोना होता है। तकनीकी खराबी के चलते शडाऊन है । या पावरहाउस पर कार्य होने के चलते सप्लाई बाधित हुई है। इस संबंध में यदि उपभोक्ता शिकायत भी करते हैं। तों उन्हें लिखित में देने की बात जेई आदिल खान लगातार करते हैं। लेकिन अपनी लिचर व्यवस्था विद्युत की सुधारने का प्रयास नहीं करते हैं। ऐसे में जनता करें तो क्या करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments