मो अशरफ ने अर्धनग्न शरीर में मोदी का पोर्ट्रेट व अबकी बार 400 पार, अर्धनग्न शरीर में सुंदर-मनोहर-पेंटिंग करवाकर नामांकन जुलूस मे आकर्षण का केंद्र रहे।
प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह नामांकन जुलूस मे गगन भेदी जयकारे-नारे जय श्री राम-जय श्री राम-अबकी बार 400 पर मोदी सरकार के ही
इलाहाबाद-फूलपुर संसदीय क्षेत्र के नामांकन जुलूस मे मोहम्मद अशरफ नामक मुस्लिम युवक ने सुबह 11बजे से अपने अर्धनंग शरीर में मोदी जी का पोर्ट्रेट,अबकी बार 400 पार सूक्ति वाक्य व कमल का फूल बैक साइड सुंदर-मनोहर-पेंटिंग अर्धनंग शरीर में करवाकर नामांकन जुलूस मे सभी के आकर्षण का केंद्र रहे (कंपनी बाग)से शुरू होकर कचहरी तक जुलूस में देव तुल्य कार्यकर्ताओं का मनोबल अपना अमूल्य योगदान देते हुए बढ़ाते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments