Breaking

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

कॉल रिसीव नहीं कर रही थी GF.. गुस्से मे लड़की के घर पहुंच गया युवक? ब्लैड से गला रेत दिया!


ग़ाज़ियाबाद के दौलतपुरा मे GF कई दिन से युवक से बात नहीं कर रही थी.गुस्से मे BF शंकर सीधे लड़की के घर पहुंच गया.कॉल ना उठाने को लेकर कहासुनी हुई.शंकर ने जेब से ब्लैड निकाला और लड़की का गला रेत दिया। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है.बताया जाता है कि लड़की 9 माह पहले गोरखपुर से घर छोड़कर किसी लड़के के साथ आ गई थी। अब शंकर के साथ रिलेशन मे थी.. मगर आजकल किसी अन्य को डेट कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments