कौशांबी मुख्यालय मंझनपुर में जनपद के व्यापारी को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से मिलकर एक ज्ञापन दिया 26 मार्च को व्यापार मंडल पश्चिम शरीरा के अध्यक्ष विपिन केसरवानी को थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा धीरेंद्र सिंह ने अपने व्यक्तिगत रंजिश के कारण होली के त्यौहार पर फर्जी प्रार्थना पत्र पर शांति भंग करने के आरोप में चालान कर अपमानित करने का काम किया जिसको लेकर जनपद कौशांबी के व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारियों में भारी आक्रोश है पुलिध अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है जिस पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच करने का आदेश निर्गत किया व्यापारियों ने थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा को निलंबित करने की मांग की और कहा कि अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम पूरे जनपद को बंद कर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे वहीं पर पुलिस अधीक्षक जनपद के क्राइम मीटिंग ले रहे थे सभी क्षेत्राधिकारी जनपद के सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे उनके समक्ष विपिन केसरवानी ने अपने साथ हुई घटना को विस्तृत रूप से बताया जिस पर थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा कोई जवाब नहीं दे पाए जिला उद्योग बंधु और व्यापार बंधु की बैठक में व्यापार मंडल पश्चिम शरीरा अध्यक्ष विपिन केशरवानी ने थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा की व्यापारियों के साथ अभद्रता और अराजकता की शिकायत किया था जिसको लेकर थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा विपिन केसरवानी से नाराज थे जिस कारण होली के दिन एक फर्जी प्रार्थना पत्र पर जबरन विपिन केसरवानी का नाम लिखा करके उनको थाने में बैठाकर अपमानित करने का काम किया जब की होली के त्यौहार पर सड़क पर बाजार के बच्चे होली खेल रहे थे तभी व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बच्चो से शांति प्रिय ढंग से होली खेलने की अपील कर अपने आवास जा रहे थे जैसे ही थाना गेट के पास पहुंचे थे पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया बिपिन जब तक कुछ समझ पाते तब तक एक अपराधी की तरह लाकअप में डाल दिया सरेआम सम्मानित व्यक्ति के साथ गुंडागर्दी होती रही इसको हम किसी भी हालत में अब बर्दाश्त नहीं करेंगे और थानाध्यक्ष को जब तक निलंबित नहीं किया जाता तब तक यह हमारी लड़ाई जारी रहेगी इस मौके पर मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद साहू जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम केसरवानी मनोरी के नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार केसरवानी चरवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश जी सराय व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रहरी सिराथू व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुसपेंद्र कुमार पवन नेमचंद अग्रहरि गौरीशंकर मोदनवाल सुमित केशरवानी शिवम केशरी आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उद्यमी शामिल रहे।
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024
कौशांबी / होली के पर्व पर व्यापारी नेता को रंजिशन अपमानित करने का थानेदार पर आरोप
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments