Breaking

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

चंदौली में मुख्तार अंसारी को मसीहा बताना यूपी पुलिस के सिपाही को पड़ा भारी, एसपी ने तत्काल सस्पेंड कर शुरू कराई विभागीय कार्रवाई



चंदौली। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मसीहा के रूप में पेश करते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर लगाकर श्रद्धांजलि देना एक सिपाही को भारी पड़ गया। एसपी ने उसे अनुशासनहीनता व कर्मचारी नियमावली के विरूद्ध कार्य करने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामला चंदौली जिले के पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आफताब आलम का है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जहां पूरे प्रदेश की पुलिस चाक चौबंद होकर इस ड्यूटी में मामूर थी कि कहीं किसी तरह से माहौल न बिगड़ जाए। वहीं चंदौली के एसपी की नाक के नीचे मौजूद पुलिस लाइन में ही तैनात सिपाही आफताब आलम ने मुख्तार अंसारी को मसीहा की तरह पेश करने वाले फेसबुक पर कई पोस्ट किए। इस बात के वायरल होते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मुख्तार के समर्थक सिपाही आफताब को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दे दिए। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments