गाजीपुर। एआईएमआईएम के मुखिया व सांसद असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुहम्मदाबाद पहुंचे और सांसद अफजाल अंसारी सहित मुख्तार के बेटों से मिलकर संवेदना प्रकट की। ओवैसी बीती रात 11ः50 पर मुहम्मदाबाद पहुंचे थे। पहुंचने के बाद उन्होंने अफजाल अंसारी सहित मुख्तार के पुत्र उमर अंसारी से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। इसके बाद वहां सभी के साथ भोजन किया। मुलाकात के दौरान विधायक मन्नू अंसारी ने मीडियाकर्मियों को दूर करते हुए ओवैसी से मिलने से रोक दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी बैरिकेडिंग कर दी। इधर ओवैसी के आने की सूचना मिलने के बाद आधी रात में भी समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। ओवैसी ने कहा कि वो इस मुश्किल वक्त में पूरी तरह से मुख्तार के परिवार व समर्थकों के साथ खड़े हैं। वहीं आज सपा के नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की।
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुहम्मदाबाद पहुंचे सांसद ओवैसी व सपा नेता धर्मेंद्र यादव
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments