Breaking

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुहम्मदाबाद पहुंचे सांसद ओवैसी व सपा नेता धर्मेंद्र यादव


गाजीपुर। एआईएमआईएम के मुखिया व सांसद असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुहम्मदाबाद पहुंचे और सांसद अफजाल अंसारी सहित मुख्तार के बेटों से मिलकर संवेदना प्रकट की। ओवैसी बीती रात 11ः50 पर मुहम्मदाबाद पहुंचे थे। पहुंचने के बाद उन्होंने अफजाल अंसारी सहित मुख्तार के पुत्र उमर अंसारी से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। इसके बाद वहां सभी के साथ भोजन किया। मुलाकात के दौरान विधायक मन्नू अंसारी ने मीडियाकर्मियों को दूर करते हुए ओवैसी से मिलने से रोक दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी बैरिकेडिंग कर दी। इधर ओवैसी के आने की सूचना मिलने के बाद आधी रात में भी समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। ओवैसी ने कहा कि वो इस मुश्किल वक्त में पूरी तरह से मुख्तार के परिवार व समर्थकों के साथ खड़े हैं। वहीं आज सपा के नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments