प्रयागराज के जिलाधिकारी के आदेशानुसार सिविल डिफेन्स उपनियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा चिफ वार्डेन अनिल गुप्त ए डी सी राकेश तिवारी के निर्देशानुसार 25 मई को होने वाले चुनाव मे प्रयागराज के मत प्रतिशत को बढाने के लिये सभी प्रखंड के पोस्ट मे रोज गोष्ठी रैली के साथ गली मोहल्ले मे लोगो को मत प्रतिशत बढाने के साथ-साथ अपना एक किमती वोट अवश्य करे स्वयसेवक अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने मे लगे है साथ हि चुनाव निर्वाचन के बनाए गए आई कान सिविल डिफेन्स के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी शहर मे घूम घूम कर मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे परिधान पहनकर हर कार्यक्रम मे जाकर लोगो को सपथ के साथ जागरूक करने मे दिख जाते है साथ हि सिविल डिफेन्स के स्वयसेवक शहर के मत प्रतिशत को बढाने मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे उनके कार्यो को दैनिक पेपर अपने अखबारो मे न्यूज को जगह दे रहे वही दुकानजी का एक हि नारा सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
सिविल डिफेंस मतदाता को मत प्रतिशत बढाने के लिए जोरदार अभियान चलाया
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments