Breaking

सोमवार, 18 मार्च 2024

एक दूजे के प्यार में डूबे मामी-भांजा, लव स्टोरी परवान चढ़ी तो खटकने लगा मामा और फिर.. मामा का गला रेतकर दी भयावह मौत

राजस्थान के सीकर मे मामी के इश्क मे डूबे भांजे ने मामी संग मिलकर मामा को ही ठिकाने लगा दिया। अब केस खुला तो मामी और उसका आशिक पकडे गए। मामला सीकर के खंडेला का है। यहाँ किशन लाल नाम के शख्स की गला काटकर हत्या के बाद लाश को नहर मे बहा दिया गया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला की किशन लाल के भांजे आशीष का किशन लाल की पत्नि से चक्कर चल रहा था। कुछ दिन पहले किशनलाल को इसका पता चल गया था।उसके बाद आशीष और किशनलाल की पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या का प्लान किया। इसके बाद आशीष ने नदी क्षेत्र में अपने मामी के सहयोग से मामा की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को फेंककर फरार हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments