लखनऊ लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। प्रशांत कुमार ने कहा कि फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज कर दी गई है। यूपी में कोई भी माफिया पुलिस से बच नहीं सकता है। साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अब यूपी क्राइम फ्री स्टेट बन गया है। माफिया कोई भी हो, कार्रवाई जरूर होती है. यूपी में पुलिस संवाद से समाधान करती है। उन्होंने कहा कि यूपी में मस्जिदों और मंदिरों से बिना फोर्स के इस्तेमाल से हजारों लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। यूपी में सड़कों पर न पूजा पाठ होता है और ना नमाज पढ़ी जाती है।यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हम पिछले 6 महीने से इलेक्शन की तैयारी कर रहें है। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष शांतिपूर्ण होगा, हमारे पास सारे संसाधन मौजूद हैं। कुछ अर्ध सैनिक बल हमें दिए जाएंगे जो चुनाव आयोग के निर्देश पर उनका इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और उपद्रव फ्री होगा।यूपी को क्राइम फ्री स्टेट बनाने के पीछे की रणनीति पर प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी भी स्टेट में इन्वेस्टमेंट एक इंडिकेटर है। उस स्टेट के डेवलपमेंट और लॉ एंड ऑर्डर का पैमाना है। आप देखिए उत्तर प्रदेश में किस तरीके से इन्वेस्टमेंट बड़ा है। इस ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी कितना आगे बढ़ गया है। यूपी के जीडीपी में बदलाव हुआ है। यह दिखाता है कि यहां पर कानून व्यवस्था कैसी है।उन्होंने कहा कि यूपी की फोर्स वही है, केवल इच्छा शक्ति बदली है। शासन की स्पष्ट निर्देश जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राईम है। लिहाजा पुलिस के कामों में कोई हस्तक्षेप ना हो पुलिस को खुली छूट देना, नियुक्तियों में पारदर्शिता होना, हमारे पास यंग ब्लड है। वह टेक्निकल दक्ष है. पिछले 4 सालों में पुलिस का बजट ढाई गुना बढ़ गया है। सरकार की वरीयता है कि उत्तर प्रदेश के लोगों को सुरक्षा दिया जाए।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है। हर पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण मनाया जा रहा है। हम संवाद से समाधान की ओर बढ़ रहे हैं। हम कोई फोर्स इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हजारों लाउडस्पीकर उतारे गए सभी धर्म के लोगों ने खुद लाउडस्पीकर उतारे, अब यूपी में पूजा पाठ कोई भी कर्मकांड या नमाज सड़कों पर नहीं होता है। न नमाज पढ़ी जाती है, न ही पंडाल लगते हैं। यूपी में कोई भी आम जनता के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है।
डीजीपी ने कहा कि शासन का ऐसा इकबाल है ऐसी स्पष्ट नीति है कि कोई डिवीजन का स्कोप नहीं है। एक बार जो कह दिया गया है। उसे हम लोग पूरा करते हैं सिस्टम में जो केक्स एंड बैलेंस है उसका फायदा मिलता हैं।प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी के बारे में कहा जाता है कि यहां बुलडोजर चलता है, लेकिन जो भी बुलडोजर चलता है। वह पूरी कानूनी तौर से चलता है. शायद यही वजह है कि बुलडोजर कितनी कार्रवाइयों के बाद भी कोर्ट ने कभी इनको लेकर कोई सवाल नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि मुख्तार के खिलाफ स्पीड ट्रायल चल रहा है। लगातार उसके मुकदमे पर कार्रवाई हो रही है। यह एक व्यक्ति विशेष की बात नहीं है। पूरे स्टेट में एंटी माफिया फोर्स का गठन किया गया है। क्राइम के लिहाज से माफियाओं का बंटवारा किया गया है। कोई अपराधिक माफिया है, कोई भू माफिया है, कोई जंगल माफिया है। कोई बिल्डिंग माफिया है. कोई माइनिंग माफिया है। इन सबको श्रेणीबद्ध करके आईडेंटिफाई किया गया है। इनके केसों की मॉनिटरिंग मुख्यालय लेवल से होती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे 68 माफियाओं को चिन्हित किया गया है, जिनका आपराधिक इतिहास पुराना है उनको सजा दिलाई जा रही है। हम गवाहों को भी सुरक्षा देते हैं, जैसे लोगों को पता चलता है कि शासन इस माफिया खिलाफ कार्रवाई के लिए गंभीर है तो गवाह सामने आते हैं। इसीलिए पिछले 7 से 8 महीने में हमने 30000 लोगों को सजा दिलवाई है। इनमें 30 लोगों को तो मृत्युदंड की सजा मिली है. इससे समाज में एक पॉजिटिव मैसेज जाता है।डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि जो भी व्यक्ति गलत काम करेगा कानून के तहत उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई होगी। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू बमबाज अभी भी फरार है इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि माफियाओं पर कार्रवाई के लिए कोई वक्त या सीजन नहीं होता है। उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई चलती रहती है। जब भी मौका मिलेगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा अन्य माफिया पर भी कार्रवाई करेंगे। पिछले तीन-चार महीना में उत्तर प्रदेश में करीब 70- 80 ऐसे महत्वपूर्ण माफिया हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जो फरार है, उनके खिलाफ एक्शन जारी है। लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments