Breaking

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

शिक्षा की अलख जगाते हुए सिंधु मंथन फाउंडेशन पहुंची नोएडा के भंगेल read more...

● शिक्षा के प्रति जागरूक कर सिंधु मंथन ने बच्चों को उपहार स्वरूप प्रदत्त की शिक्षण सामग्री


नोएडा। सिंधु मंथन फाउंडेशन का भंगेल मे बच्चों की शिक्षा  के लिए अलख जगाते हुए जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया। सिंधु मंथन फाउंडेशन फाउंडर  शालिनी पाठक ने  बताया की हमारे  NGO  उद्देश्य है सभी बच्चों को गुणवत्ता से भरा शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करना। शिक्षा के माध्यम से समाज में असमानता को दूर किया जा सकता है, और विभिन्न वर्गों को समानता का अधिकार प्राप्त हो सकता है। भंगेल में भारी  सख्या में लोंगो ने भाग लिया हैं । शालिनी पाठक ने बताया कि हमारे  हमारे एन जी ओ को नवंबर मे एक साल पूरे हो चुके हैं। बहुत खुशी है की हमारे  ngo के साथ इतने लोग जुड़े है। उन्होंने सिंधु मंथन के उद्देश्यों के साथ वार्षिक उपलब्धियों का बिंदुवार ब्यौरा भी दिया। 

उक्त कार्यक्रम में सिंधु मंथन फाउंडेशन के सहयोगी उमेश पाठक , खुशी पाठक, उजाला, अंबिका गौड़, नीतू, प्रेरणा पांडेय, शैलेंद्र मिश्रा, प्रिया, स्मिता,उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चो के अभिभावक अपने बच्चो के साथ श्रीमती शालिनी पाठक से आकर मिले और उनसे अनेक बातों की जानकारी ली। सिंधु मंथन फाउंडेशन की तरफ से सभी को समोसे और लड्डु बांटे गए और उपहार स्वरूप बच्चो को कॉपी और पेंसिल प्रदत्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments